ATM ख़ाली, कैश के लिए दर-दर भटक रहे लोग

कैश के लिए भटक रहे लोग

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत के कई राज्यों में एटीएम में कैश नहीं होने की ख़बर पर केंद्र सरकार ने स्पष्टीकरण दिया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि एटीएम में अस्थायी रूप से कैश की कमी कुछ ख़ास इलाक़ों में है और जल्द ही इसका समाधान हो जाएगा.

देश भर के कई राज्यों से एटीएम में कैश नहीं होने की शिकायत आ रही है. इनमें बिहार कर्नाटक, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और तेलंगाना से सबसे ज़्यादा शिकायतें आ रही हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

जेटली ने ट्विटर पर लोगों को भरोसा दिलाया, "हमने देश में कैश फ़्लो की स्थिति का जायजा लिया है. इस समय देश में पर्याप्त मात्रा में नक़दी बाज़ार में और बैंकों में मौजूद है. करंसी में अस्थायी कमी की वजह कुछ इलाक़ों में इसकी मांग में 'अचानक और असामान्य वृद्धि' है."

इस बीच ऐसी ख़बरें भी मिल रही हैं कि देश के कुछ राज्यों में नक़दी के संकट से निपटने के लिए एक कमिटी का गठन किया है.

उधर, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के रजनीश कुमार ने कहा, "अगले कुछ हफ़्तों में हालात सामान्य होने शुरू हो जाएंगे. हमारे यहां ऐसे हालात पर नज़र रखने के लिए एक महकमा है. ये नई बात नहीं है. बाज़ार में 500 रुपए के नोट की आमद बढ़ाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया से मांग की गई है."

कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने एटीएम में कैश नहीं होने पर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने लोगों को ये ही अच्छे दिन सौंपे हैं. उन्होंने ट्विटर पर सरकरा की आलोचना करते हुए लिखा है, ''

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

बीबीसी भारत के अलग-अलग राज्यों में एटीएम की स्थिति का जायजा लेने की कोशिश कर रही है.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

छत्तीसगढ़ का हाल

रायपुर से स्थानीय पत्रकार आलोक प्रकाश पुतुल के मुताबिक़ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत राज्य के दूसरे इलाकों में भी बड़ी संख्या में एटीएम ठप पड़े हुए हैं.

बैंकों का दावा है कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति के कामकाज निपटारे के कारण कुछ बैंकों में ऐसी स्थिति बनी थी लेकिन अब हालात सामान्य हैं. लेकिन बैंक उपभोक्ता बैंकों के इस दावे को सिरे से खारिज कर रहे हैं.

रायपुर की शैलजा गुप्ता का कहना है कि शुक्रवार से वे पैसों के लिये परेशान रही हैं. शुक्रवार की शाम शहर के कालीबाड़ी चौक से लेकर पचपेड़ी नाका तक के लगभग ढ़ाई किलोमीटर के दूरी तक के किसी भी एटीएम में उन्हें पैसे नहीं मिले. परेशान हो कर वे घर लौट गईं. आज जा कर उन्हें न्यू राजेंद्र नगर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में पैसे मिल पाये.

उन्होंने कहा, "बैंकों ने नोटबंदी के दिन की याद दिला दी."

महावीर नगर इलाके में रहने वाले टी के चौहान पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में बड़ी देर तक पैसे निकालने की कोशिश में जुटे रहे. लेकिन पैसे नहीं निकल पाए. बैंक का एटीएम हर बार अलग-अलग तरह के संदेश दिखा रहा था.

बैंक, एटीएम

इमेज स्रोत, DIPTENDU DUTTA/AFP/Getty Images

इसी एटीएम के पास अपना ठेला लगाने वाले राम बहादुर देवांगन ने बताया कि पिछले पांच दिनों से यहां से पैसा नहीं निकल रहा है.

रायपुर के सुंदर नगर इलाके के रहने वाले देवेंद्र कुमार नायक का दावा था कि वे पिछले डेढ़ घंटे से अलग-अलग बैंकों के एटीएम के चक्कर काट चुके हैं और कुल बारह एटीएम में घूमने के बाद भी उन्हें पैसे नहीं मिल पाए.

उन्होंने बीबीसी से बातचीत में कहा, "घर में रखो तो सरकार को दिक्कत होती है, बैंक में रखो तो पैसा नहीं मिलता. समझ में नहीं आता कि क्या किया जाए."

इस बीच छत्तीसगढ़ के एटीएम में पैसों की कमी पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि छत्तीसगढ़ में इसका इफेक्ट कम है, दूसरे राज्यों में समस्या हो सकती है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में वे बैंक के अधिकारियों से चर्चा करेंगे और समस्या होगी तो वे इसे दूर करने की कोशिश करेंगे.

बैंक, एटीएम, फ़ाइल फ़ोटो

इमेज स्रोत, MANJUNATH KIRAN/AFP/Getty Images

झारखंड में भी कैश के लिए भटक रहे हैं लोग

रांची के स्थानीय पत्रकार रवि प्रकाश के अनुसार झारखंड में कैश की किल्लत से नोटबंदी जैसी हालत हो गई है. राजधानी रांची समेत पूरे राज्य के अधिकतर एटीएम में कैश नहीं हैं. इस कारण लोग परेशान हैं और कैश के लिए भटक रहे हैं. देहाती क्षेत्रो में तो आपातस्थिति है. यहां न तो एटीएम में पैसा है और न ही बैंकों से कैश मिल रहे हैं.

बिहार में भी एटीएम खाली

बिहार की स्थानीय पत्रकार सिटू तिवारी का कहना है कि बिहार में भी लोग एटीएम में कैश नहीं होने से ग़ुस्से में हैं. पटना में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक ब्रांच के एक मैनेजर ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि सिर्फ़ पटना में एसबीआई के 230 एटीएम हैं जिनके लिए रोजाना 40 करोड़ रुपए कैश चाहिए, लेकिन हमें अधिकतम 10 करोड़ रुपए ही मिल रहे हैं. ऐसे में एटीएम में पैसा कहां से रहेगा?

उत्तर प्रदेश के एटीएम में भी कैश नहीं

एटीएम

इमेज स्रोत, BBC/Samir

उत्तर प्रदेश के स्थानीय पत्रकार समीरात्मज मिश्र का कहना है कि यहां भी एटीएम में कैश नहीं होने की सूचना पट्टी टांग दी गई है. उनका कहना है कि ये हाल न सिर्फ़ लखनऊ का है बल्कि यूपी के दूसरे शहरों के भी हैं. लोग इधर से उधर नक़दी के लिए भटक रहे हैं, लेकिन एटीएम और बैंक ख़ाली पड़े हैं. ऐसा क्यों है, इसकी वजह कोई नहीं बता रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)