नरेंद्र मोदी के बिहार में शौचालयों की संख्या के दावे का सच

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, GEOFF ROBINS/AFP/Getty Images

    • Author, मनीष शांडिल्य
    • पदनाम, पटना से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

एक हफ़्ते में ज़्यादा से ज़्यादा कितने शौचालयों का निर्माण किया जा सकता है और वो भी जब पूरे हफ़्ते, चौबीसों घंटे, हर लम्हा काम चलता रहे तो....

'चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के समापन समारोह' के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मोतीहारी में इसका जवाब दिया, 'आठ लाख पचास हज़ार टॉयलेट.'

मोतीहारी में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "पिछले एक हफ्ते में बिहार में 8 लाख 50 हजार से ज़्यादा शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा हुआ है."

थोड़ा ठहरिए! अब करिए हिसाब. हफ़्ते में सात दिन होते हैं. दिन में 24 घंटे यानी सात दिन में 168 घंटे हुए.

प्रधानमंत्री के दावे पर यकीन किया जाए तो बिहार में हरेक घंटे 5059 टॉयलेट यानी हर मिनट 84 टॉयलेट का निर्माण हुआ. है न कमाल!

वीडियो कैप्शन, पीएम मोदी के बताए गलत आंकड़ों का सही हिसाब

हकीकत कुछ और...

लेकिन बिहार सरकार का कहना है कि इन साढ़े आठ लाख शौचालयों का निर्माण बीते एक सप्ताह नहीं बल्कि चार सप्ताह के दौरान हुआ है.

बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के सीईओ सह मिशन डायरेक्टर बालामुरुगण डी ने बीबीसी को फोन पर बताया, "तेरह मार्च से लेकर नौ अप्रैल के बीच 8.50 लाख शौचालयों का निर्माण किया गया."

उनके मुताबिक बीते करीब डेढ़ बर्षों के दौरान की गई तैयारियों से ऐसा संभव हुआ. जिनमें राज-मिस्त्रियो की ट्रेनिंग से लेकर व्यापक जागरूकता अभियान शामिल है.

बिहार में अभी क़रीब 86 लाख शौचालय हैं. वहीं अब भी आधे से भी कम करीब 43 फीसदी घरों में ही शौचालय उपलब्ध है.

बिहार का कोई भी ज़िला अब तक खुले में शौच से मुक्त नहीं घोषित हुआ है. सरकार के दावों के मुताबिक रोहतास ज़िला बिहार का पहला ऐसा ज़िला बनने के क़रीब है.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

इस गड़बड़झाले पर बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी तंज करने से नहीं चूके.

उन्होंने ट्वीट किया कि "ऐसे झूठे दावे से बिहार के मुख्यमंत्री भी सहमत नहीं होंगे."

स्वच्छता अभियान

इमेज स्रोत, PRAKASH SINGH/AFP/Getty Images

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)