सुप्रीम कोर्ट ने आधार लिंक कराने की समयसीमा बढ़ाई

सुप्रीम कोर्ट

इमेज स्रोत, Getty Images

सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड से मोबाइल फ़ोन और बैंक खाते लिंक कराने की समयसीमा बढ़ा दी है.

चीफ़ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने मंगलवार को फ़ैसला सुनाते हुए आधार कार्ड पर आख़िरी फ़ैसला आने तक ये समयसीमा बढ़ाई है.

इससे पहले आधार कार्ड से विभिन्न सेवाओं को लिंक कराने की आख़िरी तारीख 31 मार्च निर्धारित की गई थी.

आधार

इमेज स्रोत, Getty Images

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, "सुप्रीम कोर्ट ने अपना फ़ैसला सुनाते हुए कहा कि जब तक आधार कार्ड योजना की वैधता पर संविधान पीठ का फ़ैसला नहीं आ जाता, तब तक लिंकिंग अनिवार्य नहीं है."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा है कि तत्काल में पासपोर्ट का आवेदन करने पर सरकारी अधिकारी आधार कार्ड को अनिवार्य दस्तावेज़ नहीं कह सकते. साथ ही लोगों के बैंक खाते में सीधा पैसा ट्रांसफ़र करने के लिए अभी भी आधार कार्ड अनिवार्य होगा.

सुप्रीम कोर्ट के इस फ़ैसले के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने ट्वीट किया है, "डियर एचडीएफ़सी, एयरटेल... कृपया करके अब मैसेज भेजना बंद करें. मैं अपना आधार कार्ड लिंक नहीं कराने वाला. जब तक मुझे ये नहीं करना होगा."

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

तहसीन पूनावाला ने ट्वीट कर सुप्रीम कोर्ट और मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा को इस फ़ैसले के लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने लिखा है कि आधार के ख़िलाफ़ लड़ाई लंबी है और अंत में हम लोगों की जीत होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)