छत्तीसगढ़ में धमाका, नौ CRPF जवानों की मौत

इमेज स्रोत, Alok Putul/BBC
- Author, आलोक प्रकाश पुतुल
- पदनाम, रायपुर से बीबीसी हिंदी के लिए
छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले में एक से अधिक बम धमाके में कम से कम नौ सीआरपीएफ जवानों के मारे जाने की ख़बर है.
घटना में तीन जवान घायल हुए हैं. सीआरपीएफ के अधिकारियों के मुताबिक जवानों को आईईडी धमाके से निशाना बनाया गया था.
धमाके के पीछे नक्सलियों का हाथ बताया जा रहा है. हमला मंगलवार को करीब 12 बजे तब हुआ जब जवान नक्सल प्रभावित जिले में सर्च ऑपरेशन पर गए थे.
अधिकारियों के मुताबिक सीआरपीएफ के 212वीं बटालियन के जवान एंटी लैंडमाइन व्हीकल में सवार होकर रवाना हुए थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर घटना पर दुख जाहिर की है. उन्होंने कहा, "शहीद जवानों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं."
सीआरफीएफ के अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले में चल रहे अभियान में सुबह करीब आठ बजे नक्लसियों का जवानों से मुठभेड़ हुई थी. 208 कोबरा जवानों की कार्रवाई के बाद वे भाग निकले.

इमेज स्रोत, Alok Putul/BBC
इसके बाद दोपहर 12.30 बजे किस्तराम और पलोडी के बीच हुए धमाके में नौ जवानों के मारे जाने की सूचना है और तीन घायल हुए हैं.
घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर इलाज के लिए भेज दिया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












