प्रेस रिव्यू: दो एयरलाइंस के 11 विमानों की उड़ानों पर रोक

इमेज स्रोत, Getty Images
दो सप्ताह में तीसरी बार हवाई यात्रा के दौरान विमान का इंजन फेल होने के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 11 एयरबस 320नियो विमानों की उड़ानों पर रोक लगा दी है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया अख़बार के अनुसार, सितंबर 2017 तक 18 महीनों में इंडिगो एयरलाइन के विमानों के इंजन फेल होने की 69 घटनाएं सामने आईं. आख़िरी घटना सोमवार को हुई. इसके बाद डीजीसीए ने ये कदम उठाया.
सोमवार को ही नेपाल की राजधानी काठमांडू में बांग्लादेश की एक निजी एयरलाइन 'यूएस-बांग्ला' का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस विमान हादसे में कम से कम 49 लोगों के मारे जाने की ख़बर है.
एयरबस 320 नियो के इन 11 विमानों में से आठ का संचालन इंडिगो और तीन का संचालन गोएयर करती है. विमानन नियामक ने यह निर्णय इंडिगो के ए-320 नियो विमान का इंजन आसमान में फेल हो जाने की घटना के कुछ ही घंटे में लिया
दरअसल, अहमदाबाद से लखनऊ जा रहा इंडिगो एयरलाइन का ए320नियोस विमान का दायां इंजन बीच हवा में फेल हो गया था. पायलट ने इमरजेंसी की सूचना दी, इसके बाद विमान को वापस अहमदाबाद में सुरक्षित उतार लिया गया.

इमेज स्रोत, Getty Images
नीरव मोदी को पीएनबी की 'खरी-खोटी'
पीएनबी घोटाले में आरोपी और हीरा व्यापारी नीरव मोदी के समझौते के प्रस्ताव को पंजाब नेशनल बैंक ने ख़ारिज कर दिया है.
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी ख़बर के अनुसार, 12 हज़ार करोड़ के घोटाले के आरोपी नीरव मोदी ने बैंक को ई-मेल लिखकर समझौता करने के लिए कहा था लेकिन बैंक ने कहा है कि वह तुरंत पूरा पैसा वापस करें.
26 फरवरी को बैंक को ई-मेल लिखकर नीरव मोदी ने समझौते के लिए दो हज़ार करोड़ की ज्वैलरी, 200 करोड़ की पहले से जमा राशि और 50 करोड़ की अचल संपत्ति देने का प्रस्ताव दिया था लेकिन बैंक ने इसका सख़्त जवाब दिया.
नीरव ने बैंक पर शिकायत करने के बाद उनके ब्रांड की छवि को नुकसान पहुंचाने की बात कही तो बैंक ने कहा कि उन्होंने बैंक के साथ धोखाधड़ी की और बैंक के पैसे से इतना नामी ब्रांड बनाया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
दलाई लामा की कार्यक्रम से दूरी
मणिपुर में शुक्रवार से शुरू हो रही 105वीं इंडियन साइंस कांग्रेस (आईएससी) में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किए गए बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा भाग नहीं लेंगे.
इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के अनुसार, सप्ताह भर पहले सरकार ने नेताओं और अधिकारियों को दलाई लामा के निर्वासन में रहने के 60 साल पूरे होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से दूरी बनाने के लिए कहा गया था. इसके बाद दलाई लामा की ओर से इस प्रकार की प्रतिक्रिया आई है.
सरकार ने अपने नोट में लिखा था कि चीन के साथ इस समय द्विपक्षीय रिश्ते 'बेहद नाज़ुक मोड़' पर हैं.
इंडियन साइंस कांग्रेस एसोसिएशन के जनरल प्रेसिडेंट अच्युत सामंता ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि दलाई लामा को कॉन्फ़्रेंस के लिए आमंत्रित किया गया था लेकिन उन्होंने कह दिया कि वह इसमें भाग नहीं ले पाएंगे और वह दो महीने पहले ही मणिपुर गए थे.
ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि दलाई लामा उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शरीक होते.

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत सबसे बड़ा हथियार आयातक देश
पिछले पांच सालों की तरह इस बार भी भारत दुनिया का सबसे बड़ा हथियारों का आयातक देश बना हुआ है. साथ ही अमरीका द्वारा भारत को किए जाने वाले हथियार निर्यात में 2008-12 के मुकाबले 2013-17 में 557 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, स्टॉकहॉम स्थित थिंकटैंक की सोमवार को जारी हुई रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले पांच सालों के दौरान भारत का हथियार आयात 24 फ़ीसदी बढ़ा है.
स्टॉकहॉम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट का आंकलन है कि भारत पिछले एक दशक में हथियार आयात करने वाला सबसे बड़ा देश है.
रिपोर्ट के अनुसार, रूस भारत का सबसे बड़ा हथियार निर्यातक देश रहा है. 2013-17 के बीच रूस ने भारत को 62 फ़ीसदी, अमरीका ने 15 फ़ीसदी और इसराइल ने 11 फ़ीसदी हथियार निर्यात किए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












