किसान आंदोलन: चलते-चलते पत्थर हुए पैर

इमेज स्रोत, Prashant Nanaware
महाराष्ट्र में अपनी कई मांगों को लेकर नाराज किसानों का मार्च लगातार जारी है. 7 मार्च को नासिक से शुरू हुआ ये मार्च 12 तारीख़ को राज्य की राजधानी मुंबई पहुंचेगा.

इमेज स्रोत, Prashant Nanaware
किसानों ने शनिवार को पहला पड़ाव भिवंडी में डाला था. अब यह मार्च मुंबई तक पहुंच गया है.

इमेज स्रोत, Prashant Nanaware
किसानों ने एलान किया है कि वो 12 मार्च को मुंबई में राज्य की विधानसभा का घेराव करेंगे और अपनी आवाज़ राजनेताओं के कानों तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे.

इमेज स्रोत, Prashant Nanaware
महाराष्ट्र में 'भारतीय किसान संघ' ने इस मार्च का आयोजन किया है. सात दिन तक चलने वाले इस मार्च में हिस्सा लेने पूरे राज्य से किसान आए हैं.

इमेज स्रोत, Prashant Nanaware
किसानों की सरकार से कर्ज माफी से लेकर उचित समर्थन मूल्य और जमीन के मालिकाना हक जैसी कई और मांगें हैं.

इमेज स्रोत, Prashant Nanaware
किसानों का कहना है कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाए और गरीब और मझौले किसानों का कर्ज़ माफ़ किया जाए.

इमेज स्रोत, Prashant Nanaware
मराठवाड़ा इलाके में काम कर चुके वरिष्ठ पत्रकार संजीव उनहाले कहते हैं, "कर्ज़ माफ़ी के संबंध में जो आंकड़े दिए गए हैं को बढ़ा-चढ़ा कर बताए गए हैं. जिला स्तर पर बैंक खस्ताहाल हैं और इस कारण कर्ज़ माफ़ी का काम अधूरा रह गया है.''

इमेज स्रोत, Prashant Nanaware
संजीव उनहाले कहते हैं, "कर्ज़ माफ़ी की प्रक्रिया इंटरनेट के ज़रिए हो रही है लेकिन डिजिटल साक्षरता किसानों को दी ही नहीं गई है, तो वो इसका लाभ कैसे ले पाएंगे? क्या उन्होंने इसके संबंध में आंकड़ों की पड़ताल की है?"

इमेज स्रोत, Prashant Nanaware
किसानों की मांग है कि उन्हें स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशों के अनुसार C2+50% यानी कॉस्ट ऑफ कल्टिवेशन (यानी खेती में होने वाले खर्चे) के साथ-साथ उसका पचास फीसदी और दाम समर्थन मूल्य के तौर पर मिलना चाहिए.

इमेज स्रोत, Prashant Nanaware
वरिष्ठ पत्रकार निशिकांत भालेराव ने कहा, "किसानों की समस्या का समाधान करने के लिए उन्हें उचित समर्थन मूल्य दिया जाना चाहिए. सिर्फ़ न्यूनतम समर्थन मूल्य दे देना काफ़ी नहीं. उन्हें मदद चाहिए, उनकी स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ रही है.

इमेज स्रोत, Prashant Nanaware
राज्य के आर्थिक सर्वे की बात करें तो बीते सालों में कृषि विकास दर कम हुई है.

इमेज स्रोत, Prashant Nanaware
इस मार्च में हज़ारों की संख्या में आदिवासी हिस्सा ले रहे हैं. वास्तव में, मार्च में सबसे अधिक संख्या में आदिवासी ही शामिल हैं.

इमेज स्रोत, Prashant Nanaware
कई आदिवासियों ने बताया, "कई बार वन अधिकारी हमारे खेत खोद देते हैं. वो जब चाहें तब ऐसा कर सकते हैं. हमें अपनी ज़मीन पर अपना हक चहिए. हमें हमेशा दूसरे की दया पर जीना पड़ता है."

इमेज स्रोत, Prashant Nanaware
बताया जा रहा है कि मार्च के पहले दिन करीब पच्चीस हज़ार किसानों ने इसमें हिस्सा लिया था. मुंबई पहुंचते-पहुंचते इनकी संख्या और बढ़ेगी.












