पिता के क़ातिलों को पूरी तरह माफ़ किया: राहुल गांधी

राहुल और प्रियंका

इमेज स्रोत, Getty Images

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को सिंगापुर में एक चैट शो के दौरान अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को पूरी तरह माफ़ कर देने की बात कही है.

सिंगापुर में आईआईएम अलुमिनी चैट के दौरान राहुल गांधी से सवाल किया गया कि क्या उन्होंने और उनकी बहन प्रियंका ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के क़ातिलों को माफ़ कर दिया है.

इस सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी भावुक हो गए. उन्होंने कहा, "हम बेहद दुखी थे और आहत थे. कई साल तक हम बेहद गुस्से में भी थे. लेकिन किसी तरह से...हमने पूरी तरह उन्हें माफ़ कर दिया."

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, Twitter

राहुल गांधी ने अपनी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी की हत्‍या के बारे में बात की. उन्‍होंने कहा कि यह एक कीमत उनके परिवार को चुकानी थी जिसके बारे में परिवार को पता था. क्‍योंकि जब आप कोई स्‍टैंड लेते है जो कई गलत शक्तियों के ख़िलाफ़ होता है तो आप मरेंगे.

उन्‍होंने कहा, "हमें पता था कि मेरे पिता मरने जा रहे हैं. हमें पता था कि मेरी दादी मरने जा रही थीं."

कांग्रेस ने राहुल गांधी का यह वीडियो ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है.

जब प्रभाकर की लाश को टीवी पर देखा

राहुल गांधी ने कहा, "मुझे याद है जब मैंने टीवी पर प्रभाकरण के मृत शरीर को ज़मीन पर पड़ा देखा. ये देखकर मेरे मन में दो भाव पैदा हुए."

"पहला ये कि ये लोग इनकी लाश का इस तरह अपमान क्यों कर रहे हैं और दूसरा मुझे प्रभाकरण और उनके परिवार के लिए बुरा महसूस हुआ."

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, Getty Images

"मुझे पता है कि दूसरी तरफ होने का मतलब क्या होता है. ऐसे में जब मैं जब हिंसा देखता हूं चाहे वो किसी के भी साथ हो रही हो, मुझे पता होता है कि इसके पीछे एक इंसान, उसका परिवार और रोते हुए बच्चे हैं."

"मैं ये समझने के लिए काफी दर्द से होकर गुजरा हूं. मुझे सच में किसी से नफरत करना बेहद मुश्किल लगता है."

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, Getty Images

जब प्रियंका को फोन किया?

राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर बात करते हुए वो वाकया भी याद किया जब उन्होंने प्रियंका गांधी को फ़ोन करके अपने मन की बात कही थी.

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, Getty Images

राहुल ने कहा, "मैंने प्रियंका को फ़ोन किया और कहा कि ये बड़ी अजीब बात है कि मुझे थोड़ा बुरा लग रहा है. उसने पूछा कि क्या हुआ. तो मैंने कहा कि उसने (प्रभाकरण) पापा की हत्या की थी. और मुझे ये भी नहीं लग रहा है कि मुझे खुश होना चाहिए. मुझे थोड़ी सी भी खुशी क्यों महसूस नहीं हो रही है. और इस पर उसने (प्रियंका) कहा कि वह भी ऐसा ही महसूस कर रही हैं."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)