केंद्र सरकार से आज इस्तीफ़ा देंगे टीडीपी के मंत्री

चंद्रबाबू नायड़ु और मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

तेलगू देशम पार्टी के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार रात को एक प्रेस कांफ्रेस कर भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली केंद्र की एनडीए सरकार से अलग होने का ऐलान कर दिया.

उन्होंने आंध्र प्रदेश को विशेष दर्ज़ा देने के मामले में केंद्र सरकार पर वादा ख़िलाफी का आरोप लगाया है. चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र सरकार में टीडीपी के दो मंत्रियों अशोक गजपति राजू और वाई एस चौधरी से कहा है कि वो गुरुवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा दे दें.

तेलगू देशम पार्टी आंध्र प्रदेश को विशेष दर्ज़ा देने की मांग कर रही है.

चंद्रबाबू नायडू ने कहा, "हम केंद्र सरकार से बाहर आ रहे हैं. दोनों केंद्रीय मंत्रियों से इस्तीफ़ा देने के लिए कहा गया है. मैंने प्रधानमंत्री से फ़ोन पर बात करने का प्रयास किया था लेकिन वो उपलब्ध नहीं हुए."

" ये हमारा पहला कदम है. विशेष दर्ज़ा राज्य के लोगों का अधिकार है."

तेलगू देशम के लोकसभा में 16 सांसद हैं.

अशोक गजपति राजू

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अशोक गजपति राजू

नायडू की शिकायत

नायडू की शिकायत है कि पहले भाजपा नेतृत्व ने प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था लेकिन फिर उनका कहना था कि सभी राज्यों से ये दर्जा वापस ले लिया जाएगा.

उनका दावा है कि ये बात कहे जाने के बाद ही वो स्पेशल पैकेज पर राज़ी हुए थे. क्योंकि अभी विशेष दर्जा वजूद में है, ऐसे में आंध्र प्रदेश को ये तुरंत मिलना चाहिए.

इस बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को आंध्र के प्रतिनिधियों से मुलाक़ात की थी और ऐसा बताया गया कि उन्होंने ये साफ़ कर दिया कि स्पेशल पैकेज दिया जा सकता है लेकिन प्रदेश के विशेष राज्य का दर्जा मिलने का सवाल नहीं है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जेटली ने बुधवार को नई दिल्ली में कहा कि आंध्र को उतना ही फंड मुहैया कराया जाएगा जितना विशेष दर्ज़ा रखने वाले राज्य को मिलता है लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि राजनीति के जरिए धन की मात्रा को नहीं बढ़ाया जा सकता.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)