प्रेस रिव्यू : दंगाइयों को पकड़वाने पर कहां मिलेगी नौकरी?

इमेज स्रोत, Sanjay das
द हिंदू की खबर के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि दंगा भड़काने वालों को पकड़वाने में पुलिस की मदद करने वालों को नौकरी या नकद इनाम दिया जाएगा.
दुर्गापुर में प्रशासन की एक बैठक में उन्होंने ये बातें कहीं.
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के लोग युवाओं को सांप्रदायिक तनाव भड़काने के लिए इस्तेमाल करते हैं.
इस पर राज्य के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने जवाब दिया है कि तृणमूल खुद सांप्रदायिकता का सहारा ले रही है और मुख्यमंत्री का इस मुद्दे पर कुछ कहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं बनता.

इमेज स्रोत, Getty Images
बैंक के एक हज़ार बड़े कर्ज़दारों पर शिकंजा
हिंदुस्तान अखबार की खबर के मुताबिक, 50 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कर्ज़ लेकर इसे जानबूझकर ना चुकाने की लिस्ट में एक हज़ार से ज़्यादा बकाएदार हैं.
सार्वजनिक बैंक इनकी सूची सीबीआई को सौंपने की तैयारी कर रहे हैं.
बैंक इन बकाएदारों के पास फँसी रकम को लौटाने की तमाम कोशिश कर चुके हैं. वित्त मंत्रालय ने हाल ही में सरकारी बैंकों को निर्देश दिया था कि 50 करोड़ रुपये से ज़्यादा के फँसे हुए कर्ज़ की छानबीन कर 15 दिन में इसका ब्योरा सीबीआई को सौंप दे.

इमेज स्रोत, Reuters/danish ismail
शोपियां फायरिंग के पीड़ित थे आम नागरिक?
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, शोपियां फायरिंग में हुई मौतों को लेकर सेना और जम्मू-कश्मीर सरकार में ठन सकती है.
खबर है कि मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने राज्य पुलिस के बड़े अधिकारियों से कहा है कि वे इस बयान पर रहें कि शोपियां में मारे गए छह लोगों में से चार आम नागरिक थे.
जबकि सेना के मुताबिक, रविवार को सिक्योरिटी फोर्स की चेकपोस्ट पर हुई फायरिंग में दो चरमपंथी और उनके चार सहयोगी मारे गए थे.
इन मौतों के बाद शोपियां में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं.
हालांकि जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एस पी वैद ने कहा है कि उन्हें ऐसा कोई निर्देश नहीं मिला है.

इमेज स्रोत, NArendramodi.in
त्रिपुरा में भाजपा समर्थकों ने लेनिन की मूर्ति ढहाई
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक त्रिपुरा में बेलोनिया कस्बे में लेनिन की मूर्ति पर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जेसीबी मशीन चला दी.
त्रिपुरा विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के 48 घंटे बाद जश्न मनाते भाजपाई कार्यकर्ताओं ने 'भारत माता की जय' नारे लगाते हुए मूर्ति को ढहा दिया.
सीपीआईएम ने 25 साल बाद त्रिपुरा में चुनाव हारा है. इस मुद्दे पर सीपीआईएम ने कहा कि ये भाजपा का लेफ़्ट से खौफ का एक उदाहरण है.
जबकि भाजपा का कहना है कि लेफ्ट से त्रस्त आम लोगों ने ऐसा किया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
डोकलाम में हैलीपैड, पोस्ट बना रहा चीन
अमर उजाला अखबार ने छापा है कि चीन डोकलाम क्षेत्र में अपने सैनिकों के लिए हेलीपैड, पोस्ट और खाई बना रहा है.
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में एक प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी.
रक्षा मंत्री उस सवाल का जवाब दे रहीं थीं जिसमें कहा गया था कि सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि चीन ने डोकलम में सात हेलीपैड बनाए हैं और टैंक व मिसाइलें भी तैनात की हैं.
रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत इन मुद्दों पर राजनयिक और सीमा पर होने वाली होने वाली फ्लैग मीटिंग के माध्यम से लगातार चीन के सामने उठा रहा है.












