बिहार में अनियंत्रित कार स्कूली बच्चों पर चढ़ी, 9 की मौत

बिहार, मुजफ्फरपुर, सड़क दुर्घटना

इमेज स्रोत, Kaushlendra Jha

    • Author, मनीष शांडिल्य
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

बिहार के मुज़फ्फ़रपुर ज़िले में शनिवार को एक अनियंत्रित कार की चपेट में आने से 9 बच्चों की मौत हो गई है.

दुर्घटना में 10 अन्य बच्चे घायल भी हुए हैं. इनमें से दो की स्थिति गंभीर है. ये सभी बच्चे ज़िले के मीनापुर प्रखंड स्थित सरकारी स्कूल मध्य विद्यालय धरमपुर के छात्र हैं. ये बच्चे स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे तभी अनियंत्रित बोलेरो ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया.

बिहार, मुजफ्फरपुर, सड़क दुर्घटना

इमेज स्रोत, Kaushlendra Jha

घटना की पुष्टि करते हुए मुज़फ्फ़रपुर ज़िले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने बीबीसी को फ़ोन पर बताया, ''ये हादसा शनिवार दोपहर क़रीब डेढ़ से पौने दो बजे के बीच तब हुआ जब बच्चे स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे.''

घायल बच्चों का इलाज मुज़फ्फ़रपुर स्थित सरकारी अस्पताल में चल रहा है.

विवेक कुमार के मुताबिक ज़िला प्रशासन ने हादसे में मारे गए सभी बच्चे के परिजनों को मुआवजे के तौर पर चार-चार लाख रुपए देने का एलान किया है. घायलों का इलाज सरकारी खर्च पर किया जा रहा है.

बिहार, मुजफ्फरपुर, सड़क दुर्घटना

इमेज स्रोत, Kaushlendra Jha

यह हादसा मुज़फ्फ़रपुर-सीतामढ़ी से होकर गुज़रने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 77 पर हुआ है. इसी राजमार्ग के बगल में यह स्कूल स्थित है. घटनास्थल मुज़फ्फरपुर शहर से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर है.

दुर्घटना का विवरण देते हुए स्थानीय पत्रकार कौशलेंद्र झा ने कहा, ''पहले कार ने एनएच पर एक महिला को टक्कर मारी. इसके बाद अनियंत्रित हुई इस बोलेरो ने राजमार्ग के किनारे लाइन लगाकर घर लौटते बच्चों को एक-एक कर अपने चपेट में ले लिया.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)