मुंबई में डॉक्टरों ने निकाला 'सबसे बड़ा ब्रेन ट्यूमर'

भारत में डॉक्टरों ने 31 साल के एक शख्स के सिर से करीब दो किलो का ट्यूमर निकाला है. डॉक्टरों का मानना है कि इस तरह का ये दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूमर हो सकता है.
मुंबई के नायर अस्पताल में 14 फरवरी को सात घंटे तक चली सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने इसमें कामयाबी पाई.
सर्जरी के बारे में किसी को जानकारी नहीं दी गई थी क्योंकि डॉक्टर इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं थे कि ये ऑपरेशन सफल होगा.
अस्पताल के न्यूरोसर्जरी प्रमुख डॉ. त्रिमूर्ति नाडकर्णी ने बीबीसी को बताया, ''उसे रिकवर होने में थोड़ा वक़्त लगेगा लेकिन फिलहाल वो ख़तरे से बाहर है.''

तीन अस्पतालों ने किया था मना
उत्तर प्रदेश के रहने वाले संतलाल पाल पेशे से दुकानदार हैं और बीते करीब तीन साल से उनके सिर में ट्यूमर था.
डॉक्टरों ने बताया कि ट्यूमर की वजह से संतलाल की आंखों की रोशनी चली गई है, लेकिन इस बात की उम्मीद है कि ऑपरेशन से रिकवर होने के बाद उनकी आंखों की रोशनी वापस आ सकती है.
अंग्रेज़ी अख़बार 'द हिन्दू' के मुताबिक, संतलाल की पत्नी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के तीन अलग-अलग अस्पतालों में डॉक्टरों ने इसका ऑपरेशन न हो पाने की बात कही थी.
डॉ. नादकर्णी ने कहा, ''ऐसे केस थोड़े गंभीर होते हैं. ऑपररेशन के दौरान मरीज को 11 यूनिट ब्लड की ज़रूरत थी. ऑपरेशन के बाद कुछ दिनों के लिए उनको वेंटिलेटर पर भी रखा गया.''












