प्रेस रिव्यू: भारत नहीं, चीन और पाकिस्तान हैं मालदीव के 'क़रीबी'

इमेज स्रोत, Getty Images
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने चीन, पाकिस्तान और सऊदी अरब को 'मित्र राष्ट्र' बताया है.
साथ ही मालदीव ने इन देशों में अपने विशेष दूत भी भेजे हैं जो मालदीव के मौजूदा हालात की जानकारी देंगे.
'मित्र राष्ट्र' की इस लिस्ट में भारत का नाम नहीं है. मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय के एक बयान में इस बात की जानकारी दी गई है. कहा गया है कि दूत चीन और पाकिस्तान पहुंच चुके हैं.
नई दिल्ली स्थित मालदीव के दूतावास ने कहा है कि विदेश मंत्री मोहम्मद असीम को पहले भारत आना था, लेकिन 'भारत सरकार के आग्रह के बाद ये यात्रा रद्द कर दी गई'.
मालदीव में पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक उथल-पुथल चल रही है. वहां सुप्रीम कोर्ट और सरकार के बीच टकराव के कारण संकट पैदा हुआ है. सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति नशीद समेत 9 नेताओं की रिहाई का आदेश सुनाया था जिसे सरकार ने मानने से इनकार कर दिया.
बाद में राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने देश में आपातकाल लगाने की घोषणा घोषणा कर दी और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों को गिरफ़्तार कर लिया गया.

इमेज स्रोत, Getty Images
नवभारत टाइम्स के मुताबिक भारत प्रशासित कश्मीर के शोपियां फ़ायरिंग केस में एफ़आईआर के बाद मेजर आदित्य के पिता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
पिता ने सर्वोच्च अदालत से अपील की है कि उनके बेटे पर दर्ज एफआईआर रद्द की जाए. इस मामले में शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई होगी.
सेना पहले ही मेजर आदित्य और उनकी टीम के इस मामले में निर्दोष होने का भरोसा जता चुकी है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुरू होने के बाद से 3500 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया है. आईपीएल 2008 में शुरू हुआ था. आयकर विभाग ने आईपीएल को कॉमर्शियल गतिविधि बताते हुए बीसीसीआई को किसी तरह की टैक्स रियायत देने से इनकार कर दिया था.
इससे पहले, बीसीसीआई को किसी तरह का टैक्स नहीं देना पड़ता था, क्योंकि उसे चैरिटेबल ट्रस्ट माना जाता था. अनुमान लगाया जा रहा है कि बीसीसीआई को आईपीएल से 12,000 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है.

इमेज स्रोत, Getty Images
नवभारत टाइम्स के मुताबिक दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में रात पुलिस बैरिकेड से बंधी तार में उलझकर एक बाइकसवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई.
तार बैरिकेड के साथ बंधी थी, जो बाइकसवार युवक को अंधेरे में नजर नहीं आई. तार से पहले गर्दन में कट लगा, फिर बाइक सवार बुरी तरह पलटियां खाता गिरा. सिर में गहरी चोटें लगने से मौके पर मौत हो गई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












