औरंगज़ेब, शाहजहां की बात करने वाले लोकतंत्र की बात करते हैं: मोदी

मोदी

इमेज स्रोत, Sean Gallup/Getty Images

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस पर बुधवार को तीखे हमले किए.

पीएम मोदी ने कहा, ''कांग्रेस ने चुनावी फायदे के लिए मां भारती के टुकड़े कर दिए. आपने देश के टुकड़े किए. चुनाव को ध्यान में रखते हुए सदन का दरवाज़ा बंद करके देश का बंटवारा किया.''

पीएम मोदी आंध्र प्रदेश के बंटवारे को लेकर कांग्रेस पर जब हमला बोल रहे थे, जब विपक्ष ने इसका विरोध किया. सदन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे.

'मैच फिक्सिंग बंद करो'और'जुमलेबाज़ी नहीं चलेगी' के नारे सदन में गूंजते रहे. लेकिन विरोध के नारों के बीच भी मोदी ने बोलना जारी रखा. पीएम मोदी ने कहा, 'विरोध करने के लिए विरोध मत कीजिए. मेरी आवाज़ दबा नहीं पाएंगे.'

पीएम मोदी

इमेज स्रोत, loksabha TV

पढ़िए मोदी के भाषण की ख़ास बातें

  • देश के पहले प्रधानमंत्री सरदार पटेल होते तो मेरे कश्मीर का हिस्सा पाकिस्तान के पास नहीं होता. पूरा कश्मीर हमारा होता. सरदार पटेल के साथ अन्याय हुआ.
  • मैं उन सरकारों की बात करता हूं, जहां आपके लोग बैठे हैं. गैर-एनडीए राज्यों ने एक करोड़ रोजगार देने वादा किया. देश को गुमराह करने की कोशिश मत कीजिए.
  • कीचड़ जितना उछालोगे, कमल उतना खिलेगा.
  • जो बेटी पैदा नहीं हुई वो कागज़ों पर विधवा हो जाती है. जिसका जन्म नहीं हुआ, आपने उसको पेंशन दी. सारा पैसा बिचौलियों के पास चला जाता था. हमने आधार से बिचौलियों पर लगाम लगाई.
  • रोज़गार बिचौलियों और देश को लूटने वालों का गया है.
  • नए अवसर पैदा हो रहे हैं. ईपीएफ में 70 लाख नए नाम दर्ज हुए हैं. देश का युवा नौकरी की भीख मांगने वाले नहीं हैं. वो अपना काम करने वाले लोग हैं. विदेश से पढ़कर आए नौजवान स्टार्टअप शुरू करने की बात कर रहे हैं. इन युवाओं का हौसला बढ़ाना चाहिए न कि इन्हें निराश करने की कोशिश करनी चाहिए.
  • छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता. टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता.
मोदी

इमेज स्रोत, AFP

  • 'देश में जो विकास हुआ है इसमें देश की पुरानी सरकारों का भी योगदान है.' ऐसा एक भी वाक्य किसी कांग्रेसी प्रधानमंत्री ने लाल किले से बोला हो? ये हम हैं जो सभी पुरानी सरकारों का लाल किले से धन्यवाद देते हैं. लोकतंत्र इसको कहते हैं.
  • कांग्रेस अपने शासन का बखान करती है. रेडियो पर आपके गीत गाए जाते थे. कांग्रेसी नेताओं ने एक ही पार्टी के गीत गाए.
  • लिच्छवी साम्राज्य के समय भी 2500 साल पहले भी लोकतंत्र की व्यवस्था थी. सहमति, असहमति सब थी.
  • लोकतंत्र की बात आप लोग करते हैं. राजीव गांधी ने एक दलित मुख्यमंत्री का अपमान किया था. दलित सीएम के अपमान के बाद टीडीपी पैदा हुई.
  • आप अपने परिवार को ही लोकतंत्र मानते हो. औरंगज़ेब, शाहजहां की बात करने वाले लोकतंत्र की बात करते हैं.
  • तेलंगाना बनाए जाने के पक्ष में हम भी हैं. लेकिन चुनाव की हड़बड़ी में आपकी उस हरकत की वजह से आज भी समस्याएं बनी हुई हैं.
  • कल खड़गे ने बशीर बद्र की शायरी पढ़ी कि दुश्मनी जमकर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे कि जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदगी न हो. मैं उम्मीद करता हूं कि सिद्धारमैया ने आपकी बात सुन ली होगी.
  • लेकिन खड़गे साहेब बशीर बद्र की शायरी की शुरुआत की दो लाइन पढ़ लेते तो बेहतर होगा. उन दो लाइनों में बशीर ने कहा था कि जी चाहता है सच बोलें- क्या करें हौसला नहीं होता.
  • कांग्रेस अपने शासन का बखान करती थी. रेडियो पर आपके गीत गाए जाते थे. लोकतंत्र नेहरू और कांग्रेस का दिया हुआ नहीं है, ये सदियों पहले से भारत में है.
  • आपकी पार्टी के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाते हैं और आपकी कैबिनेट के आदेश को फाड़ देते हैं. आप लोकतंत्र की बात करते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)