प्रेस रिव्यू: वायु सेना के ग्रुप कैप्टन का हुआ हनीट्रैप?

इमेज स्रोत, Getty Images
एक वरिष्ठ वायु सेना अधिकारी को महिला को ख़ुफ़िया दस्तावेज़ लीक करने के आरोप में भारतीय वायु सेना की काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने हिरासत में लिया है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से ख़बर छापी है कि इस अधिकारी की रैंक ग्रुप कैप्टन है और उन्होंने कथित तौर पर ख़ास दस्तावेज़ की फ़ोटो खींचकर उन्हें महिला को वॉट्सअप किया था. महिला की पहचान अभी साफ़ नहीं है.
अधिकारी की महिला से पहचान फ़ेसबुक के ज़रिए हुई थी. ऐसी आशंका है कि अधिकारी को महिला द्वारा हनीट्रैप किया गया है. इससे पहले भी कई सैन्य अफ़सरों के हनीट्रैप में फंसने के मामले देखे गए हैं.
हालांकि, वायु सेना ने इस पर कोई बयान देने से फ़िलहाल मना कर दिया है.
अख़बार के सूत्रों का कहना है कि वायु सेना अधिकारी को उन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल करते पाया गया, जिनकी अनुमति दफ़्तर में नहीं है, इस कारण उनकी पहचान की गई.

इमेज स्रोत, TEJ BAHADUR YADAV FB
एनआईए को नहीं मिला 'विदेशी संपर्क'
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जांच में बीएसएफ़ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव के मामले में किसी तरह के 'विदेशी संपर्क' को नहीं पाया गया है.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी ख़बर के अनुसार, खाने की ख़राब गुणवत्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के बाद अनुशासनहीनता के मामले में बर्ख़ास्त किए गए तेज बहादुर के सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल की जांच एनआईए कर रहा था.
एनआईए ने तेज बहादुर के कॉल रिकॉर्ड की भी जांच की लेकिन उसे कुछ नहीं मिला. एनआईए की जांच रिपोर्ट पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में पेश की गई है, जहां पूर्व जवान ने ख़ुद की बहाली को लेकर अर्ज़ी दायर की हुई है. इस मामले की सुनवाई बुधवार को हुई थी.
रिकॉर्ड के अनुसार, बीएसएफ़ महानिदेशक केके शर्मा ने पिछले साल 18 जनवरी को एनआईए जांच की मांग की थी.
ग़ौरतलब है कि तेज बहादुर ने जवानों को ख़राब खाना दिए जाने का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया था जिसके बाद कई दूसरे सुरक्षाबलों के जवानों ने अपनी समस्याओं को सोशल मीडिया के ज़रिए उठाया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
जम्मू-कश्मीर पुलिस के ख़िलाफ़ सेना
भारत-प्रशासित कश्मीर के शोपियां ज़िले में सेना की कार्रवाई के बाद राज्य की पुलिस की एफ़आईआर पर भारतीय सेना ने अपनी बात रखी है.
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, शोपियां के एसएसपी अंबरकर श्रीराम दिनकर का कहना है कि उन्हें पुलिस की एफ़आईआर पर सेना का विवरण मिला है और यह फ़ाइल का हिस्सा बन गया है.
एसएसपी ने बताया कि कोई अलग एफ़आईआर नहीं दर्ज की गई है लेकिन सेना के बयान को रिकॉर्ड में रखा गया है, हालांकि उन्होंने सेना की शिकायत पर आगे कुछ बताने से इनक़ार कर दिया है.
बीते शनिवार को शोपियां में सेना की प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी में दो युवकों की मौत हो गई थी जबकि बुधवार को एक और शख़्स की मौत हो गई. सेना का कहना है कि उसने आत्मरक्षा में गोली चलाई थी.

इमेज स्रोत, BONHAMS
'नहीं हटेगी टीपू सुल्तान की तस्वीर'
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा है कि विधानसभा से टीपू सुल्तान की तस्वीर हटाने का सवाल ही नहीं उठता है.
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, गोयल का कहना है कि शहीद स्मारक गैलरी से अगर कोई तस्वीर हटाता है तो उसके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी.
गणतंत्र दिवस के मौके पर विधानसभा में मैसूर के शासक टीपू सुल्तान की तस्वीर अन्य स्वतंत्रता सैनानियों के साथ लगाई गई थी जिसके बाद बीजेपी ने इस फ़ैसले का विरोध किया था.
राजौरी गार्डन के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने टीपू सुल्तान को तानाशाह बताते हुए कहा था कि उन्होंने लाखों हिंदू-इसाइयों को इस्लाम अपनाने पर मजबूर किया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












