गणतंत्र दिवस: आसियान देशों के 10 नागरिकों को पद्म सम्मान

इमेज स्रोत, PIB
भारत के 69वें गणतंत्र दिवस समारोह में दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के समूह आसियान के सभी 10 सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए.
ये पहला मौका है जब गणतंत्र दिवस समारोह में एक से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्षों को मुख्य अतिथि बुलाया गया.
ये देश हैं थाइलैंड, वियतनाम, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, म्यामांर, कंबोडिया, लाओस और ब्रूनेई.
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हर साल घोषित होने पद्म पुरस्कारों में भी इन देशों के एक-एक नागरिक को पद्मश्री देने का ऐलान किया गया.

इमेज स्रोत, Getty Images
हुन मैनी
कंबोडिया की कंबोडियन पीपुल्स पार्टी के नेता हुन मैनी पूर्व प्रधानमंत्री हुन सेन की चौथी संतान है.
मैनी को सार्वजनिक क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्मश्री दिया जा रहा है.
27 नवम्बर 1982 को जन्मे मैनी कंबोडिया की नेशनल असेंबली के सदस्य हैं. वो कांपोंग सपो प्रांत का प्रतिनिधित्व करते है. वे कंबोडिया के सबसे कम उम्र के सांसद है.
उनकी शिक्षा मेलबर्न यूनिवर्सिटी, होफसत्रा यूनिवर्सिटी और नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी से हुई है.
आई न्योत्मान नुआर्ता
इंडोनेशिया के मूर्तिकार न्योत्मान नुआर्ता को मूर्तिकला के लिए पद्म श्री दिया गया है.
नुआर्ता न्यू आर्ट मूवमेंट के अगुवा लोगों में से एक हैं.
उन्होंने 1972 में बैचलर डिग्री बंदुंग इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी से हासिल की.

इमेज स्रोत, Getty Images
हाजी अब्दुल्लाह बिन मलाई
ब्रुनेई के हाजी अब्दुल्लाह बिन मलाई को मेडिसिन के क्षेत्र में काम के लिए पद्म श्री सम्मान दिया गया है.
काउंसिल ऑफ वेल्फेयर ऑफ पर्सन विद डिफ्रेंट एबिलिटि (सीडब्ल्यूपीडब्ल्यूडीए) के डिप्टी डायरेक्टर हाजी मलाई ने मैनेजमेंट सोसायटी की स्थापना की थी.
दातुक रामली बिन इब्राहिम
मलेशिया के दातुक रामली बिन इब्राहिम क्लासिकल ओडिसी डांसर हैं और बीते 40 सालों से नृत्य सिखा भी रहे हैं.
वो चार दशकों तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं.
उन्हें 2011 में संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड भी मिल चुका है.

इमेज स्रोत, Getty Images
जोस मा जोए
फिलीपींस के जोस मा जोए को ट्रेड और इंडस्ट्री के लिए सम्मान दिया गया है.
वर्तमान में जोस मा जोए आरएफएम फूड्स कॉर्पोरेशन के सीईओ और अध्यक्ष हैं.
जोए गोनेगोस्यो (GoNegosyo) आंत्रप्र्योनशिप प्रोग्राम के फाउंडर भी है. और अभी वे आसियान बिजनेस एडवाइजरी काउंसिल की अध्यक्षता कर रहे हैं.
टॉमी कोह
सिंगापुर के टॉमी कोह को पब्लिक अफेयर के लिए पद्म श्री से नवाजा गया है.
टॉमी कोह बीबीएम, डीयूएनयू, पीजेजी सिंगापुर के एक अंतरराष्ट्रीय वकील है.
वे पूर्व अंबेसडर भी रह चुके हैं.
थांट मिंट-यू
थांट मिंट-यू म्यामांर के है और उन्हें पब्लिक अफेयर के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया है.
मिंट एक इतिहासकार और लेखक हैं.
उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से इतिहास में 1996 में अपनी पीएचडी की.

इमेज स्रोत, Getty Images
सोमदेत्त फ्रा मुनिवोंग
सोमदेत्त फ्रा मुनिवोंग थाइलैंड के हैं और उन्हें अध्यात्म के लिए पद्म श्री दिया गया.
मुनिवोंग थाईलैंड के काफ़ी प्रचलिच आध्यात्मिक नेता हैं.
वे 3 अक्टूबर, 1913 से 24 अक्टूबर, 2013 तक जीवित रहे.
गुयेन तेन थियेन
गुयेन तेन थियेन वियतनाम के बुद्धिस्ट संघ के जनरल सेक्रेटरी हैं.
उन्हें भी अध्यात्म के लिए ही पद्म श्री पुरस्कार दिया गया है.
बोनंलाप किओकांगना
बोनंलाप किओकांगना लाओस के हैं. जिन्हें कला के लिए पुरस्कृत किया गया.
वो लाओस में स्थित वा पो वर्ल्ड हेरिटेड साइट के डिप्टी डायरेक्टर हैं.
इन्होंने भाद्रेश्वर में शिव मंदिर को पुनर्स्थापन करने में मदद की.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












