तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों का ऐलान

इमेज स्रोत, EPA/RAJAT GUPTA
चुनाव आयोग ने तीन उत्तरपूर्वी राज्यों मेघालय, त्रिपुरा, नागालैंड में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है.
मुख्य चुनाव आयुक्त ए के जोती ने कहा कि चुनाव दो राउंड में होंगे.
पहले राउंड में त्रिपुरा में चुनाव होंगे. यहां मतदान 18 फरवरी 2018 (रविवार) को होगा.
दूसरे राउंड मे मेघालय और नगालैंड में चुनाव होंगे. दोनों राज्यों में मतदान 27 फरवरी (मंगलवार) को होगा.
तीनों राज्यों में वोटों की गिनती 3 मार्च को होगी.

इमेज स्रोत, EPA/STR
ईवीएम के साथ वीवीपीएटी का इस्तेमाल किया जाएगा. तीनों राज्यों में 60 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे जो ईवीएम के नतीजों का मिलान वीवीपीएटी मशीनों से मिली जानकारी से करेंगे.
मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट यानी आचार संहिता तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है.
संदेदनशील इलाकों में सीसीटीवी लगाए जाएंगे ताकि किसी भी तरह की घटना पर नज़र रखी जा सके.
साथ ही ऐसे केंद्र भी बनाए जाएंगे जिसका संचालन पूरी तरह महिलाएं करेंगीं. हर राज्य में कम से कम एक एसे केंद्र होगा.












