बजट के बारे में क्या जानने चाहते हैं?

जेटली

इमेज स्रोत, AFP

वित्त मंत्री अरुण जेटली देश का आम बजट 1 फ़रवरी को पेश करेंगे. ये मौजूदा सरकार का आख़िरी पूर्ण बजट होगा और जेटली का लगातार पांचवां.

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस बजट में पर्सनल इनकम टैक्स और कॉरपोरेट टैक्स जैसे प्रत्यक्ष कर और कस्टम ड्यूटी में बदलाव हो सकते हैं और साथ ही सरकार की तरफ़ से नई योजनाओं और कार्यक्रमों का ऐलान भी किया जाएगा.

संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा. इसका पहला हिस्सा 29 जनवरी से 9 फ़रवरी के बीच चलेगा जबकि दूसरा चरण 5 मार्च से 6 अप्रैल के बीच.

बजट

इमेज स्रोत, AFP

दोनों चरणों के बीच अवकाश इसलिए है ताकि बजटीय प्रावधानों को स्थाई समितियों की तरफ़ से पारित किया जा सके.

इस साल का बजट इसलिए ख़ास है क्योंकि मोदी सरकार ने पिछले दो बरस में नोटबंदी और गुड्स एंड सर्विस टैक्स जैसे अहम फ़ैसले लिए हैं.

जेटली के पिटारे से क्या निकलेगा, इस बात के लिए हमें कुछ इंतज़ार करना होगा लेकिन देश की सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक प्रक्रिया के बारे में आप क्या जानना चाहते हैं?

बजट को लेकर आप कोई सवाल करना चाहते हैं, तो हमसे पूछिए. हम जानकारों के ज़रिए आप तक पहुंचाएंगे उनके जवाब. नीचे दिए गए बॉक्स में अपने सवाल लिखें.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)