प्रेस रिव्यू: बिना मैच खेले पप्पू यादव का बेटा क्रिकेट टीम में

पप्पू यादव

इमेज स्रोत, Getty Images

नवभारत टाइम्स की एक ख़बर के मुताबिक सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन को इस सीजन में एक भी मैच खेले बिना दिल्ली की टी-20 क्रिकेट टीम में चुन लिया गया है.

अख़बार का कहना है कि सार्थक के टीम में शामिल होने और अंडर-23 क्रिकेट के टॉप स्कोरर हितेन दलाल के टीम से बाहर होने से सभी हैरान हैं. राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बिहार के मधेपुरा से और उनकी पत्नी रंजीत बिहार के सुपौल से सांसद हैं.

अख़बार का कहना है कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नजरअंदाज करने और प्रभावशाली नेता के बेटे को चुनने पर सिलेक्शन कमिटी की काफ़ी आलोचना हो रही है. चयन समिति के तीन सदस्य अतुल वासन, हरि गिडवानी और रॉबिन सिंह जूनियर हैं.

अख़बार के अनुसार मुश्ताक अली टूर्नामेंट में भी सार्थक को चुने जाने पर काफ़ी विवाद हुए था. उस टूर्नामेंट में सार्थक ने तीन मैचों में 5, 3 और 2 रन ही बनाए थे. इस सीजन की शुरुआत में भी सार्थक को रणजी ट्रॉफी के संभावितों की लिस्ट में शामिल किया गया था लेकिन उन्होंने खुद ही अपना नाम वापस ले लिया था.

वसुंधरा राजे सिंधिया

इमेज स्रोत, Getty Images

'पद्मावती' फिल्म

इंडियन एक्सप्रेस की एक ख़बर के अनुसार सीबीएफ़सी यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ फ़िल्म सर्टिफिकेशन की तरफ़ से संजय लीला भंसाली की फ़िल्म 'पद्मावती' को हरी झंडी मिलने के बाद अब राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि इसे राजस्थान में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा.

वसुंधरा ने कहा है कि वो रानी पद्मावती की शान से कोई समझौता नहीं करेंगी और यह फ़िल्म प्रदेश के किसी भी सिनेमा घर में नहीं दिखाई जाएगी.

'पद्मावती' 25 जनवरी को देश भर में रिलीज होने जा रही है.

समलैंगिकता

इमेज स्रोत, Getty Images

समलैंगिकता का मुद्दा

लगभग सभी अख़बारों में समलैंगिक सेक्स से जुड़े आईपीसी के सेक्शन 377 की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा फिर से विचार किए जाने पर राजी होने की ख़बर पहले पन्ने पर प्रमुखता से छपी है.

द हिन्दू के अनुसार समलैंगिक अधिकारों की लड़ाई लड़ने वालों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक उम्मीद जगाई है.

सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बेंच आईपीसी के सेक्शन 377 की वैधता पर फिर से सुनवाई करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को यह फ़ैसला किया है. सेक्शन 377 में वयस्कों के बीच सहमति से भी बनाए जाने वाले समलैंगिक यौन संबंधों को अपराध के दायरे में रखा गया है.

अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, Getty Images

हिन्दुस्तान टाइम्स की एक ख़बर के अनुसार आम आदमी पार्टी के तीनों उम्मीदवार संजय सिंह, नारायण दास गुप्ता और सुशील गुप्ता सोमवार को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिए गए. तीनों पहली बार राज्यसभा पहुंचे हैं.

जनसत्ता की एक ख़बर के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सरकारी बसों और मेट्रो की सवारी के लिए एक कार्ड जारी किया है. मतलब अब बसों और मेट्रो पर सफ़र एक ही कार्ड से किया जा सकेगा.

हिन्दुस्तान टाइम्स की एक ख़बर के अनुसार केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि राष्ट्रगान को सिनेमाघरों में बजाना अनिवार्य नहीं किया जाए.

मुख्य न्यायधीश जस्टिस दीपक मिश्रा की बेंच ने 30 नवंबर 2016 को दिए एक आदेश में हर सिनेमाघर में फ़िल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाना अनिवार्य कर दिया था. इस दौरान मौजूद दशर्कों को सम्मान में खड़ा होना होता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)