प्रेस रिव्यू: भाजपा में शामिल हुईं इशरत जहां'

इमेज स्रोत, TWITTER/BJPBENGAL
अमर उजाला की ख़बर के मुताबिक, तीन तलाक के ख़िलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने वालीं इशरत जहां ने भाजपा का दामन थाम लिया है.
पश्चिम बंगाल के बीजेपी महासचिव सायंतन बसु ने बताया कि इशरत हावड़ा स्थित पार्टी दफ्तर आकर भाजपा सदस्य बन गईं.
इशरत के पति ने दुबई से उन्हें फोन पर तलाक दिया था. इसके बाद इशरत ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.
दैनिक जागरण की ख़बर के मुताबिक, इस मौके पर इशरत ने कहा, ''मोदी पीड़ितों के पक्ष में महत्वपूर्ण कानून लेकर आए हैं. मैं बहुत खुश हूं और बीजेपी की महिला शाखा के साथ काम करूंगी.''
राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि इशरत जहां पार्टी का मुस्लिम चेहरा बन सकती हैं. बीजेपी राज्य में अल्पसंख्यकों के बीच अपने पांव जमाने की कोशिश कर रही है. ऐसे में इशरत जहां बीजेपी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं.
इस बीच मंगलवार को तीन तलाक बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा.

इमेज स्रोत, AFP/GETTY
द इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने न्यूनतम बैंक बैलेंस न रखने पर खाताधारकों से 1771 करोड़ बतौर जुर्माना लिए हैं.
ये आंकड़ा वित्त मंत्रालय की ओर से मुहैया कराया गया है. ये मुनाफ़ा जुलाई-सितंबर के बीच बैंक को हुए 1581 करोड़ रुपये से ज़्यादा है.
इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बेस रेट में 30 आधार अंक की कटौती की घोषणा की है. इससे 80 लाख कर्ज़दारों को फायदा होगा.
दैनिक भास्कर की ख़बर के मुताबिक, दिल्ली में कील मुंहासों से परेशान होकर रविवार देर रात एक पीसीएस अधिकारी ने पंखे से लटककर सुसाइड किया है.
सुसाइड नोट में जूही ने लिखा है, ''मैं खूबसूरत नहीं दिखती हूं. इसलिए जान दे रही हूं.''
अख़बार लिखता है कि जूही आईएएस बनने की तैयारी कर रही थीं, जिसमें उनके पति उनकी मदद कर रहे थे.
जनसत्ता की खबर के मुताबिक, विदर्भ पहली बार रणजी चैंपियन बन गया है.
इंदौर में विदर्भ ने सात बार की चैंपियन दिल्ली को 9 विकेट से हराया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












