कश्मीर में सीआरपीएफ़ कैंप पर चरमपंथी हमला, सात की मौत

कश्मीर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, (फाइल फ़ोटो) पुलवामा में आधी रात के बाद सीआरपीएफ़ कैंप पर चरमपंथी हमला
    • Author, माजिद जहांगीर
    • पदनाम, श्रीनगर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

भारत प्रशासित कश्मीर के पुलवामा ज़िले में रविवार तड़के सीआरपीएफ़ के ट्रेनिंग कैंप पर चरमपंथियों ने हमला कर दिया.

हमले में अब तक सीआरपीएफ़ के पांच जवान की मौत और कम से कम दो जवानों के ज़ख़्मी होने की ख़बर है. मुठभेड़ में दो चरमपंथियों की भी मौत हुई है.

सीआरपीएफ़ के आईजी रवि दीप साही ने बताया कि उन्हें इस तरह के फिदायीन हमले के बारे में पहले से खुफिया जानकारी मिली थी.

सुरक्षा एजेंसियां अभी भी एक संदिग्ध चरमपंथी की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान चला रही है.

ये हमला श्रीनगर से क़रीब 32 किलोमीटर दूर लेथपुरा में सीआरपीएफ़ की 185 बटालियन पर हुआ है.

वीडियो कैप्शन, कश्मीर में सीआरपीएफ़ की चुनौतियां

सर्च ऑपरेशन जारी

मृत चार जवानों में तीन की मौत गोली लगने से हुई है जबकि एक जवान की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है. हमला रात के क़रीब दो बजे किया गया है.

चरमपंथियों ने कैंप में घुसने से पहले हैंडग्रेनेड फेंके और फ़ायरिंग की थी. सीआरपीएफ़ के एक अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी बंद है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

इसी साल अगस्त महीने में पुलवामा में ही आत्मघाती हमलावरों ने पुलिस लाइन्स को निशाना बनाया था.

इस हमले में सुरक्षा बल के आठ जवान मारे गए थे. जवाबी कार्रवाई में तीन चरमपंथी भी मारे गए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)