फिर से 90 के दौर में लौट रहा है कश्मीर?

श्रीनगर, कश्मीर

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, भारत प्रशासित कश्मीर के श्रीनंगर में बार-बार बंद का आह्वान किया जा रहा है
    • Author, माजिद जहांगीर
    • पदनाम, श्रीनगर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

भारत प्रशासित कश्मीर में बीते कई दिनों से चरमपंथी हमलों के चलते आम लोग ख़ौफ़ के माहौल में जी रहे हैं.

हालांकि इन चरमपंथी हमलों का केंद्र दक्षिणी कश्मीर ही ज़्यादा रहा है लेकिन डर की लहर ने पूरे कश्मीर को अपनी चपेट में लिया है.

शुक्रवार को दक्षिणी कश्मीर में एक चरमपंथ हमले में एक अधिकारी समेत पुलिस के छह जवान मारे गए.

इसी रोज एक अन्य एनकाउंटर में दो आम नागरिकों के अलावा तीन चरमपंथियों की मौत हुई.

इससे पहले गुरुवार को दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम ज़िले में एक पुलिस जवान को उसके घर के बाहर ही मार दिया गया था.

वीडियो कैप्शन, म्यूज़िक में गूंजता कश्मीर का दर्द

अशांत कश्मीर

इसके कुछ ही घंटों के बाद राजधानी श्रीनगर में एक दूसरे चरमपंथी हमले में एक और पुलिस जवान की मौत हो गई थी जबकि एक अन्य घायल हो गया था.

इन हमलों के तीन दिन पहले कश्मीर घाटी में कई जगहों पर एक साथ हुए छह चरमपंथी हमलों में पुलिस और सुरक्षा बलों के करीब 13 जवान घायल हो गए थे.

इन छह हमलों में से पांच दक्षिण कश्मीर में ही हुए थे. कश्मीर में हालात का इस तरह अचानक अशांत होना कोई नई बात नहीं है.

लेकिन चरमपंथी हमलों में आई इस तेज़ी को जानकार चिंताजनक बता रहे हैं. शुक्रवार को कुलगाम में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जुनैद मट्टो एनकाउंटर में मारे गए थे.

जुनैद अहमद मट्टू

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, लश्कर ए तैयबा के कमांडर जुनैद अहमद मट्टू के अंतिम संस्कार में हज़ारों लोग शामिल हुए

सेना का संदेश

शनिवार को उनके जनाजे में भीड़ इतनी ज़्यादा थी कि जनाजे की नमाज़ सात बार पढ़ी गई. ऐसा नहीं है कि सिर्फ जुनैद के जनाज़े में इतनी भीड़ देखी गई हो.

बल्कि हाल ही में मारे गए हिज़बुल मुजाहिदीन के कमांडर सबज़ार भट और बीते साल बुरहान वानी के जनाजे में भी भारी भीड़ जुटी थी.

दूसरी चिंताजनक बात आम लोगों का एनकाउंटर वाली जगहों तक पहुंचना है.

बीते दो महीनों में एनकाउंटर वाली जगहों पर एक दर्जन से भी ज़्यादा आम नागरिक सुरक्षाबलों की कार्रवाई में मारे जा चुके हैं.

हालांकि पुलिस और सेना के अधिकारीयों ने कई बार एनकाउंटर साइट्स से आम लोगों को दूर रहने के लिए कहा है.

जुनैद के जनाज़े में हज़ारों लोग शामिल हुए.

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, जुनैद के जनाज़े में बड़ी तादाद में स्थानीय युवा शामिल हुए

पुलिस प्रमुख का आदेश

लेकिन आम तौर पर लोग सेना के इन आदेशों की अनदेखी कर रहे हैं.

शनिवार को एक बार फिर कश्मीर ज़ोन के कमिश्नर ने आम लोगों से मुठभेड़ स्थलों के नज़दीक न जाने की अपील की है.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हालत बिगड़ रहे हैं लेकिन सबसे चिंताजनक स्थिति दक्षिण कश्मीर की है जहां लगातार चरमपंथी हमले हो रहे हैं.

एक महीने पहले जम्मू और कश्मीर पुलिस के चीफ एसपी वैद्य ने दक्षिण कश्मीर में रहने वाले अधिकारियों और जवानों से अपने घर न जाने को कहा था.

कई जगहों पर पुलिस अधिकारियों के घरों में चरमपंथियों के दाखिल होने के बाद पुलिस प्रमुख को ये आदेश देना पड़ा था.

वीडियो कैप्शन, कश्मीर में सीआरपीएफ़ की चुनौतियां

चरमपंथ का गढ़

दक्षिणी कश्मीर को इस समय चरमपंथ का गढ़ समझा जाता है. बीते दो सालों में जितने भी वीडियो चरमपंथियों ने जारी किए हैं वो सब दक्षिणी कश्मीर के ही हैं.

इसी बीच मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने कश्मीर के मौजूदा हालात पर कहा है कि कश्मीर में सिर्फ बातचीत के जरिए ही ख़ूनख़राबा रोका जा सकता है.

दक्षिणी कश्मीर के एक शहरी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बीबीसी से कहा, "जिस तरह से चरमपंथी हमले हो रहे हैं, उससे लोग सहम गए हैं. मैं जिससे भी बात करता हूं वो इन हालात के कारण मानसिक तनाव में दिखाई देता है."

कश्मीर के वरिष्ठ पत्रकार और राजनैतिक विश्लेषक परवेज मजीद कहते हैं, "इस में कोई शक़ नहीं है कि कश्मीर के मौजूदा हालात और गंभीर होते जा रहे हैं. बीते दो महीनों में कश्मीर के अलग-अलग इलाक़ों में बिगड़ रहे हालात से आम लोग ख़ौफ़ में हैं.

पुलिस

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, जम्मू-कश्मीर पुलिस के कई जवान हाल के दिनों में चरमपंथियों के हाथों मारे गए हैं

बिगड़ते हालात

कश्मीर पर भारत सरकार की सख़्त पॉलिसी भी हालात बिगड़ने की बड़ी वजह है. चरमपंथी हमले करके ये संदेश दे रहे हैं कि वो पीछे हटने को तैयार नहीं हैं."

बीते दो महीनों के भीतर सुरक्षा बलों और पुलिस पर हमलों के अलावा कुछ राजनीतिक लोगों की भी हत्याएं कश्मीर में हुई हैं.

दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग के एक नागरिक का कहना था, "मुझे तो ऐसा लग रहा है कि जैसे 90 का दशक वापस आ गया है. मैं तब बहुत छोटा था, हर दिन यहां चरमपंथी हमले होते थे. अब फिर वही हो रहा है."

इस बीच भारतीय सेना के प्रमुख बिपिन रावत ने कहा है कि कश्मीर के बिगड़ते हालात को बहुत जल्द नियंत्रण में लाया जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)