एक बार में तीन तलाक़ बिल पर क्यों खफ़ा हैं राजनीतिक दल?

केंद्र सरकार एक बार में दिए जाने वाले तीन तलाक़ को अपराध घोषित करने संबंधी बिल गुरुवार को संसद में पेश कर रही है. इसी साल अगस्त में सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रथा को असंवैधानिक क़रार दिया था.

सत्तारूढ़ दल भाजपा का कहना है कि इस बिल के ज़रिए मुस्लिम महिलाओं का सशक्तिकरण होगा. सरकार ने मुताबिक़, तीन तलाक़ का मुद्दा लिंग न्याय, लिंग समानता और महिला की प्रतिष्ठा, मानवीय धारणा से उठाया हुआ मुद्दा है.

वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम लॉ बोर्ड सहित कई राजनीतिक दलों ने इस बिल पर अपना विरोध भी दर्ज करवाया है.

कांग्रेस का विरोध

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस का कहना है कि वह अन्य दलों के साथ मिलकर एक बार फिर से इस बिल के मसौदे को देखना चाहती है. कांग्रेस प्रवक्ता और सांसद अभिषेक मनु सिंघवी का कहना है कि वे तीन तलाक़ को अपराध साबित करने वाले इस बिल पर पूरी तरह सहमत नहीं हैं.

उन्होंने कहा, ''हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं, लेकिन यह देखना होगा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के आधार पर ही इस बिल को पेश करे. यदि ऐसा नहीं होता है तो हम इस बिल का विरोध करेंगे.''

सीपीएम का तर्क

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के लोक सभा सांसद मोहम्मद सलीम ने कहा है कि जब सुप्रीम कोर्ट पहले ही तीन तलाक़ पर प्रतिबंध लगा चुकी है तो इस पर अलग से क़ानून लाने की ज़रूरत नहीं है.

उन्होंने कहा, ''जहां तक तीन तलाक़ पर रोक की बात है तो हम इस प्रथा का बहुत पहले से विरोध करते आए हैं, लेकिन हमारा मानना है कि तलाक़ को आपराधिक श्रेणी में नहीं डालना चाहिए.''

उन्होंने कहा कि बिल को संसद की किसी सर्वदलीय समिति में भेजा जाना चाहिए जहां इसके सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा होनी चाहिए.

उन्होंने इस बिल को भाजपा की मनमानी भी बताया.

ममता बनर्जी की नाराज़गी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने भी तीन तलाक़ पर प्रस्तावित बिल का विरोध किया है.

ममता बनर्जी का कहना है कि उन्हें और उनकी पार्टी से इस बिल का मसौदा तैयार करने से पहले कोई सलाह मशविरा नहीं किया गया.

ममता बनर्जी ने बिल पर अपनी सहमति जताने से पहले उसके मसौदे को देखने की बात कही है. लोक सभा में तृणमूल कांग्रेस चौथी सबसे बड़ी पार्टी है.

वहीं पश्चिम बंगाल में एक तिहाई जनसंख्या मुस्लिम है तीन तलाक़ बिल का असर इस राज्य पर प्रमुख रूप से पड़ने के आसार हैं.

हक़ के ख़िलाफ़ है बिल

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) समेत तमाम मुस्लिम संगठन तीन तलाक़ पर आधारित बिल का विरोध कर रहे हैं.

एआईएमपीएलबी का कहना है कि यह बिल मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों का हनन करता है. बोर्ड के चेयरमैन मौलाना रबे हसनी नदवी इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखेंगे और प्रस्तावित बिल को वापिस लेने की मांग रखेंगे.

एआईएमपीएलबी के प्रवक्ता मौना ख़लिलुर रहमान सज्जाद नोमानी ने कहा, ''तीन तलाक़ बिल संविधान के ख़िलाफ़ है साथ ही यह शरिया और महिलाओं के अधिकारों के भी ख़िलाफ़ है.''

उन्होंने कहा, ''हम सरकार से कहेंगे कि वे संसद में इस बिल को पेश न करें, अगर सरकार को लगता है कि यह बिल बेहद ज़रूरी है तो इसे पेश करने से पहले मुस्लिम लॉ बोर्ड और मुस्लिम महिला संगठनों को भी दिखाए.''

'कुरान आधारित मुस्लिम फैमिली क़ानून हो'

बिल के मौजूदा स्वरूप को लेकर कुछ मुस्लिम महिला संगठनों को एतराज़ है. मुंबई की मुस्लिम महिला संगठन 'बेबाक़ कलेक्टिव' के मुताबिक आने वाला बिल, महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने की जगह और कमज़ोर बनाने वाला है.

मुस्लिम महिला संगठन भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन की इस बिल पर अलग राय है और उन्होंने इसका स्वागत किया है.

भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन अध्यक्ष जाकिया सोमन नए बिल का स्वागत करती हैं. पर साथ में वो कुछ और भी चाहती हैं.

उनके मुताबिक, "हमारी मांग है कि कुरान आधारित मुस्लिम फैमिली क़ानून होना चाहिए. हम सरकार के नए क़ानून का स्वागत करते हैं. लेकिन तीन तलाक़ के लिए ये ज़रूरी है कि पति और पत्नी दोनों को इसका हक हो, 90 दिन का वक्त दिया जाए. साथ ही हलाला और बहुविवाह पर भी क़ानून बने."

उनके मुताबिक "अगर एक से ज़्यादा विवाह करने की प्रथा को ग़ैर-क़ानूनी नहीं किया जाता तो मर्द तलाक़ दिए बग़ैर वही रास्ता अपनाने लगेंगे, या फिर तीन महीने की मियाद में तीन तलाक़ देने का रास्ता अख़्तियार करने लगेंगे."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)