जयराम ठाकुर होंगे हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल ने नेता चुना

जय राम ठाकुर

इमेज स्रोत, Jai Ram Thakur FB Page

भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने के करीब एक हफ़्ते बाद नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है.

जयराम ठाकुर हिमाचल की नई सरकार के मुखिया होंगे. वो 27 दिसंबर को शपथ लेंगे. शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी शरीक होंगे.

ठाकुर पांचवी बार विधायक चुने गए हैं. उन्हें रविवार को भारतीय जनता पार्टी विधायकों की बैठक में नेता चुना गया.

जयराम ठाकुर ने नाम का प्रस्ताव सुरेश भारद्वाज और महेंद्र सिंह ने रखा जिसका समर्थन बाकी विधायकों ने किया.

ठाकुर हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं. उनकी अगुवाई में ही पार्टी ने 2007 के चुनावों में जीत हासिलकर सरकार बनाई थी.

पत्र

इमेज स्रोत, TWITTER

इमेज कैप्शन, प्रेम कुमार धूमल का पत्र

चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी ने प्रेम कुमार धूमल को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर पेश किया था. धूमल चुनाव हार गए लेकिन समर्थक उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे थे.

धूमल ने एक बयान जारी कर खुद को रेस से बाहर बताया था.

जेपी नड्डा और जयराम ठाकुर

इमेज स्रोत, TWITTER/BBC

इसके बाद मुख्यमंत्री मुक़ाबला ठाकुर और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के बीच माना जा रहा था.

भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की 68 में से 44 सीटें हासिल की हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)