प्रेस रिव्यू: कांग्रेस के 'राहुल युग' की शुरूआत होने वाली है!

इमेज स्रोत, SAJJAD HUSSAIN/AFP/Getty Images
कांग्रेस के 'राहुल युग' की शुरूआत होने वाली है. इस ख़बर को अपने पहले पन्ने पर छापा है 'हिंदुस्तान टाइम्स' ने.
अख़बार के अनुसार कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने सोमवर को राहुल गांधी को पार्टी की अध्यक्षता सौंपने का फ़ैसला ले लिया है और इसके बाद सब कुछ ठीक रहा यानी उन्हें कोई चुनौती नहीं मिली तो 5 दिसंबर तक ये तय हो जाएगा कि राहुल के हाथों में होगी पार्टी की कमान.
अख़बार ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि इसके बाद पार्टी को अब तक एक साथ बांध कर रखने वाली सोनिया गांधी चीफ़ पेट्रन की भूमिका अख़्तियार कर सकती हैं. साथ ही वो पार्टी की संसदीय कमेटी की प्रमुख भी बनी रह सकती हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की एक ख़बर के अनुसार, संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बीजेपी नीत एनडीए सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.
अख़बार लिखता है कि सोनिया गांधी ने आरोप लगाया है कि शीर्ष स्तर पर भ्रष्टाचार, मौजूदा मंत्रियों के हितों के टकराव के मामले और संदिग्ध रक्षा सौदों पर सवालों से बचने के लिए सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में रुकावट डाल रही है.
सोनिया ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संसद का सामना करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं.'
अख़बार के अनुसार, बीजेपी ने सोनिया के आरोपों को ग़लत बताया है. बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने इसे, 'आज के समय का सबसे बड़ा पाखंड' क़रार दिया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात में आसन्न भारी हार से ध्यान हटाने के लिए कांग्रेस की ये एक चाल है.
'अमर उजाला' लिखता है कि इस बारे में औपचारिक घोषणा 11 दिसंबर को हो सकती है. अगर एक से अधिक प्रत्याशी मैदान में रहें और चुनाव हुआ तो 16 दिसंबर को मतदान होगा और 19 दिसंबर को नतीजे आएंगे.

इमेज स्रोत, SAJJAD HUSSAIN/AFP/Getty Images
अख़बार में छपी एक अन्य ख़बर के अनुसार कांग्रेस और पाटीदार नेताओं के बीच बात नहीं बनी और सुलह की जगह संग्राम बढ़ गया है. अख़बार लिखता है कि सहमति के बिना अपने दो नेतीओं को टिकट दिए जाने पर पाटीदार नेताओं ने कांग्रेस से कड़ा एतराज़ जताया.
इसके बाद सोमवार देर शाम कांग्रेस ने 13 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. इसमें चार सीटों पर प्रत्याशी बदलते हुए एक पाटीदार नेता अमित ठूमर का नाम हटा दिया.

इमेज स्रोत, PIB
'जनसत्ता' में छपी एक ख़बर के अनुसार चीन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अरुणाचल प्रदेश यात्रा पर आपत्ति जताई है. राष्ट्रपति ने रविवार को अरुणाचल प्रदेश की यात्रा की थी.
अख़बार के अनुसार चीन का कहना है कि भारत को ऐसे समय में सीमा विवाद को जटिल बनाने से बचना चाहिए जब द्विपक्षीय संबंध निर्णायक मोड़ पर हों.
इस मामले में भारत का कहना है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है और भारतीय नेता राज्य की यात्रा करने के लिए उतने ही स्वतंत्र हैं जितना कि देश के किसी अन्य हिस्से की.

इमेज स्रोत, TWITTER/DEEPIKA PADUKONE
'इंडियन एक्सप्रेस'में छपी ख़बर के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने फ़िल्म 'पद्मावती' से 'आपत्तिजनक दृश्य' हटाने की मांग करने वाली एक याचिका की सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सेंसर बोर्ड ने अभी इस फ़िल्म को हरी झंडी नहीं दी है और ऐसे में कोर्ट दखल नहीं दे सकता.
अख़बार के अनुसार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वो फ़िल्म को मध्य प्रदेश में रिलीज़ नहीं होने देंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भी फ़िल्म के विरोध में आ गए हैं और उन्होंने कहा है कि 'इतिहास के साथ छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए.'
इधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी फ़िल्म के समर्थन में उतरी हैं और उन्होंने कहा है कि ये अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला है.

इमेज स्रोत, AFP/GETTY IMAGES
'डेली पायनियर' में छपी एक ख़बर के अनुसार अयोध्या विवाद के समाधान के लिए उच्चतम न्यायालय में समझौता प्रस्ताव पेश करने वाले उत्तर प्रदेश के शिया वक्फ़ बोर्ड का कहना है कि विवादित स्थल पर मंदिर बनाया जाए और लखनऊ में मस्जिद बनाया जाए. इस दस्तावेज़ को कल सार्वजनिक किया गया.
अख़बार के अनुसार शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़्वी और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये दस्तावेज़ जारी किया. इसमें कहा गया है कि बोर्ड भारत में आपसी सद्भाव बनाए रखने की दृष्टि से समझौते के लिए राम मंदिर के पक्षकारों के समक्ष प्रस्ताव पेश कर रहा है.

इमेज स्रोत, PRAKASH SINGH/AFP/Getty Images
स्कूली शिक्षा के सुधार में जुटी सरकार जल्द ही कुछ अहम बदलाव कर सकती है. 'दैनिक जागरण' में छपी एक ख़बर के अनुसार इनमें देशभर के स्कूलों में दसवीं और बारहवीं की एक जैसी पढ़ाई और परीक्षा कराने जैसे क़दम शामिल हैं.
अख़बार के अनुसार हाल ही में इसको लेकर राज्य सरकारों और राज्य शिक्षा बोर्डों ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय की पहल पर सैद्धांतिक तौर पर सहमति दे दी है. लेकिन इसे कब और कैसे लागू करना है अभी इस पर कोई फ़ैसला नहीं लिया गया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
'द स्टेट्समैन' में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को बच्चों में ब्लू व्हेल जैसे मोबाइल गेम के बारे में जागरूकता फैलाने का आदेश दिया है.
कोर्ट ने सभी राज्यों के चीफ़ सेक्रेटरी से कहा है कि सभी संबंधित विभागों को भी इस दिशा में कदम उठाने की ज़रूरत है.

इमेज स्रोत, Quinn Rooney/Getty Images for Gatorade
'दैनिक भास्कर' में छपी एक ख़बर के अनुसार एशेज़ सिरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, धावक उसैन बोल्ट से ट्रेनिंग ले रहे हैं.
अख़बार के अनुसार 23 नवंबर से शुरू होने वाली इस सिरीज़ में इंग्लैंड से ट्रॉफ़ी हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम जीतोड़ मेहनत कर रही है. रनिंग बिटवीन द विकेट्स को और मज़बूत करने के लिए ओलंपिक गोल्ड विजेता उसैन बोल्ट को ट्रेनिंग देने के लिए बुलाया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












