लटक गई पद्मावती की रिलीज़ तारीख़

इमेज स्रोत, Getty Images
फ़िल्म पद्मावती की रिलीज़ तारीख लटक गई है. फ़िल्म की निर्माता कंपनी ने यह जानकारी दी है.
वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म पद्मावती को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद हो रहा है.
इसी को देखते हुए फिल्म के निर्माता ने इसकी रिलीज़ तारीख आगे बढ़ाने का फ़ैसला लिया है. पहले यह फ़िल्म एक दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी.
'राजपूतों का गौरव दिखाती है हमारी फिल्म'
मीडिया को जारी किए गए बयान में कहा गया है कि संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म पद्मावती में राजपूत घराने के शानदार वैभव और परंपरा को प्रदर्शित किया गया है.
बयान में आगे बताया गया है, 'इस फिल्म की कहानी सभी भारतीयों को गर्व से भर देती है और दुनिया भर में हमारे देश की कहानी कहने के कौशल का प्रदर्शन करती है.'
इससे पहले सेंसर बोर्ड ने पद्मावती फ़िल्म को निर्माताओं के पास वापस लौटा दिया था, जिससे इसकी रिलीज़ में देरी की संभावना पैदा हो गई थी.
फ़िल्म को लौटाने के पीछे बोर्ड ने आवेदन में तकनीकी खामियों को ज़िम्मेदार ठहराया था. प्रमाण पत्र के लिए फ़िल्म को बोर्ड में पिछले हफ़्ते जमा किया गया था. बोर्ड ने खामियों का हवाला देते हुए इसे दोबारा जमा करने को कहा था.

इमेज स्रोत, Twitter/deepika padukone
'हम कानून का पालन करते हैं'
अपने बयान में फिल्म निर्माता कंपनी ने लिखा है, ''हम जिम्मेदार और कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं, हम देश की कानून व्यवस्था, संविधिक निकायों सहित केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड का बहुत सम्मान करते हैं. हम हमेशा से ही तय की गई प्रक्रिया का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.''
फिल्म की नई रिलीज़ तारीख के बारे में फिलहाल कुछ नहीं बताया गया है. बयान के अंत में लिखा गया है, 'हमें उम्मीद है कि जल्दी ही हमारी फिल्म को रिलीज़ करने की अनुमति मिल जाएगी, हम बहुत जल्द फिल्म की नई रिलीज़ तारीख बताएंगे.'
संजय लीला भंसाली की फ़िल्म 'पद्मावती' रिलीज से पहले विवादों में आ गई थी. फ़िल्म के विरोध में प्रदर्शनों का दौर जारी है. इसकी रिलीज पर रोक लगाने के लिए विभिन्न राज्यों में लोग सड़कों पर उतर रहे हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि फिल्म में महारानी पद्मवाती को लेकर ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने कोशिश की जा रही है.
वहीं दूसरी तरफ फ़िल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने कुछ दिन पहले एक वीडियो जारी कर फ़िल्म पर हो रहे विवाद पर स्पष्टीकरण दिया था.
भंसाली ने कहा था, "मैं रानी पद्मावती की कहानी से हमेशा से प्रभावित रहा हूं. ये फ़िल्म उनकी वीरता और बलिदान को नमन करती है."












