उत्तर प्रदेश: 'नाबालिग' ने पति पर लगाया बलात्कार का आरोप

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, रोहित घोष
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
उत्तर प्रदेश के मथुरा ज़िले में 'नाबालिग' लड़की ने अपने पति पर बलात्कार का आरोप लगाया है. रिपोर्ट मथुरा के वृंदावन थाने में लिखवाई गई है.
नाबालिग पत्नी से शारीरिक संबंध को रेप बताने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद संभवत: ये पहला मामला है जब एक लड़की ने अपने पति के ख़िलाफ़ बलात्कार का मुक़दमा दर्ज करवाया है.
पीड़िता ने बीबीसी को बताया, "मैं 17 साल की हूं. मेरे पति मेरे साथ ज़बरदस्ती करते थे. इसीलिए मैंने उनके ख़िलाफ़ पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई है. वो मुझे वेश्यावृत्ति में भी धकेलना चाहते थे. मेरी फोटो बिना मेरी इजाज़त के सोशल मीडिया पर भी डाल दी थी."
लड़की की शादी करीब एक साल पहले एक कथा वाचक से हुई थी.

इमेज स्रोत, iStock
पति के ख़िलाफ़
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जांच कर रहे पुलिस अधिकारी सुबोध कुमार सिंह ने बीबीसी को बताया, "अभी हम फिलहाल ये मान कर चल रहे हैं कि एक महिला ने अपने पति पर बलात्कार का आरोप लगाया है. वो महिला नाबालिग है या नहीं, ये उसकी डॉक्टरी परीक्षण के बाद पता चलेगा."
मामले में अभी किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है. पुलिस के मुताबिक अगर मेडिकल टेस्ट में लड़की नाबालिग पाई जाती है तो उसके पति को गिरफ़्तार किया जाएगा.
इस मामले में पति के परिवार वालों से संपर्क नहीं सका है.
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में अपने एक अहम फैसले में कहा था कि 18 वर्ष से कम उम्र की पत्नी से शारीरिक संबंध बनाना अपराध है और इसे रेप माना जा सकता है. कोर्ट के अनुसार, नाबालिग पत्नी एक साल के अंदर शिकायत दर्ज करा सकती है.












