एनटीपीसी प्लांट हादसा: मरने वालों की तादाद 26 पहुँची

इमेज स्रोत, Anubhav Swaroop
उत्तर प्रदेश में रायबरेली ज़िले के ऊंचाहार एनटीपीसी प्लांट में एक हादसा हुआ है जिसमें कम से कम 26 लोगों की मौत हुई है और 50 से ज़्यादा लोग जख़्मी हुए हैं.
राज्य के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने मीडिया को जानकारी दी है कि इस हादसे में मरने वालों की संख्या 26 हो गई है और 59 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
इससे पहले रायबरेली की ज़िलाधिकारी संजय खत्री ने बीबीसी के साथ बातचीत में 22 लोगों के मरने की पुष्टि की थी. उन्होंने कहा कि हादसे में जख़्मी 50 से ज़्यादा लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज़ चल रहा है.

इमेज स्रोत, Anubhav Swaroop
ये हादसा एनटीपीसी की 500 मेगावाट बिजली उत्पादन की अंडर ट्रायल यूनिट के बायलर में बुधवार दोपहर हुआ.
मॉरीशस दौरे पर गए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
उत्तर प्रदेश सरकार ने मृतकों के लिए दो लाख रुपए के मुआवज़े का भी एलान किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








