9 और 14 दिसंबर को गुजरात में होंगे चुनाव

इमेज स्रोत, SAM PANTHAKY/AFP/Getty Images
चुनाव आयोग ने गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. प्रदेश में 9 और 14 दिसंबर को मतदान कराए जाएंगे और 18 दिसंबर को मतगणना होगी.
मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमर जोती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कुल 182 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे.
पहले चरण में 89 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 9 दिसंबर (शनिवार) को मतदान होगा. पहले चरण के लिए 21 नवंबर तक नामांकन किया जा सकता है जबकि 24 नवंबर तक नामांकन वापिस लिए जा सकते हैं.
दूसरे चरण में 14 जिलों के 93 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होंगे जिसके लिए 14 दिसंबर (गुरुवार) को मतदान कराए जाएंगे. दूसरे चरण के लिए 27 नवंबर तक नामांकन किया जा सकता है जबकि 30 नवंबर तक नामांकन वापिस लिए जा सकते हैं.
वीवीपीएटी मशीनों का इस्तेमाल

इमेज स्रोत, SAM PANTHAKY/AFP/Getty Images
इससे पहले चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी, लेकिन गुजरात के लिए तारीखों का एलान नहीं किया.
कइयों का कहना था कि इससे बीजेपी को सीधा फायदा पहुंचेगा क्योंकि आचार संहिता लागू ना होने की सूरत में मौजूदा सत्ता पार्टी वहां वोटरों के लिए लुभावने वायदे कर सकती है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार वीवीपीएटी लिंक्ड वोटिंग मशीनों (वोटर वेरिफ़ायड पेपर ऑडिट ट्रेल) के इस्तेमाल की व्यवस्था की गई है. इस मशीन के ज़रिए वोटिंग की पर्ची निकलती है.
चुनाव आयोग का कहना है कि सभी पोलिंग बूथों में वोटरों के लिए सहायकों को नियुक्त किया जाएगा. संवेदनशील इलाकों में वीडियोग्राफी भी होगी और पुलिस पर सही तरीके से चुनाव करवाने की ज़िम्मेदारी होगी.

इमेज स्रोत, SAJJAD HUSSAIN/AFP/Getty Images
पेड न्यूज़ पर भी होगी नज़र
चुनाव आयोग ने विधायकों के लिए चुनाव प्रचार में खर्च करने के लिए धन की सीमा 28 लाख प्रति उम्मीदवार तय की है.
साथ ही चुनाव आयोग ने एक मोबाइल ऐप्लीकेशन भी लांच किया है जिसके ज़रिए उम्मीदवार किसी प्रकार की परमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
चुनाव आयोग ने जनता के लिए भी ऐप की घोषणा की है जिसके ज़रिए वोटर किसी तरह की शिकायत कर सकते हैं.
चुनावों पर निगरानी रखने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड की तैनाती होगी जो जीपीएस के ज़रिए जुड़े रहेंगे.
साथ ही पेड न्यूज़ को दूर रखने के लिए अब तीन स्तरीय जांच की प्रक्रिया रखी गई है जिसके लिए प्री सर्टिफिकेशन करवाना होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












