मुंबई: शहर है या सपना?

1977 में मुंबई के मरीन ड्राइव पर ऊंट की सवारी

इमेज स्रोत, Sooni Taraporevala

इमेज कैप्शन, 1977 में मुंबई के मरीन ड्राइव पर ऊंट की सवारी

सूनी तारापोरवाला एक भारतीय फोटोग्राफर, स्क्रीनराइटर और फिल्म निर्माता हैं.

उन्होंने 'मिसिसिप्पी मसाला', 'द नेमसेक' और ऑस्कर के लिए नामित की गई 'सलाम बॉम्बे' लिखी है. उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली फिल्म 'लिटल ज़िज़ोऊ' का निर्देशन भी किया है.

तारापोरवाला मुंबई में पली बढ़ी हैं और 1977 से अब तक उन्होंने इस शहर को अपने कैमरे में दर्ज किया है.

उनकी तस्वीरें वर्ग और समुदाय के दायरों के परे जाकर शहर के एक शख़्स का यहां से प्रेम भरा नज़रिया दर्शाती हैं.

मुंबई में एक प्रदर्शनी में ये तस्वीरें रखी जाएंगी.

इन्हें इस गझिन शहर के बच्चों, बूढ़ों, इसके विलक्षण मिज़ाज और यहां की संस्कृति और राजनीति का निजी दस्तावेज कहा जा सकता है.

1987 में अभिनेता लिलिपुट (बाएं) और स्टेलन स्कार्सगार्ड एक फिल्म के सेट पर

इमेज स्रोत, Sooni Taraporevala

इमेज कैप्शन, 1987 में अभिनेता लिलिपुट (बाएं) और स्टेलन स्कार्सगार्ड एक फिल्म के सेट पर.
खिलौना बंदूक से खेलते बच्चे, 1985

इमेज स्रोत, Sooni Taraporevala

इमेज कैप्शन, खिलौना बंदूक से खेलते बच्चे, 1985
यहूदियों की आस्था का केंद्र, एक सिनेगॉग, 2012

इमेज स्रोत, Sooni Taraporevala

इमेज कैप्शन, यहूदियों की आस्था का केंद्र, एक सिनेगॉग, 2012
मरीन ड्राइव में हवाई करतब के दर्शक, 2005

इमेज स्रोत, Sooni Taraporevala

इमेज कैप्शन, मरीन ड्राइव में हवाई करतब के दर्शक, 2005
जुहू हवाई अड्डे पर चारपाई पर बैठा एक सुरक्षा गार्ड, 1982

इमेज स्रोत, Sooni Taraporevala

इमेज कैप्शन, जुहू हवाई अड्डे पर चारपाई पर बैठा एक सुरक्षा गार्ड, 1982
फिल्म 'द परफेक्ट मर्डर' की शूटिंग की तस्वीर, 1987

इमेज स्रोत, Sooni Taraporevala

इमेज कैप्शन, फिल्म 'द परफेक्ट मर्डर' की शूटिंग, 1987
अभिनेता सरफ़ू और इरफ़ान (दाएं)

इमेज स्रोत, Sooni Taraporevala

इमेज कैप्शन, अभिनेता सरफ़ू और इरफ़ान (दाएं). फिल्म सलाम बॉम्बे की एक 'वर्कशॉप' के दौरान. 1987 की तस्वीर.
मशहूर चित्रकार एमएफ़ हुसैन. 2011 में मुंबई में अपने घर पर

इमेज स्रोत, Sooni Taraporevala

इमेज कैप्शन, मशहूर चित्रकार एमएफ़ हुसैन. 2011 में मुंबई में अपने घर पर
मुंबई का एक समुद्री किनारा, 2015 की तस्वीर

इमेज स्रोत, Sooni Taraporevala

इमेज कैप्शन, मुंबई का एक समुद्री किनारा, 2015 की तस्वीर
गणेश चतुर्थी के एक कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालु, 2016

इमेज स्रोत, Sooni Taraporevala

इमेज कैप्शन, गणेश चतुर्थी के एक कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालु, 2016
नसीरुद्दीन शाह (बाएं) और स्टेलन स्कार्सगार्ड, एक फिल्म के सेट पर, 1987

इमेज स्रोत, Sooni Taraporevala

इमेज कैप्शन, नसीरुद्दीन शाह (बाएं) और स्टेलन स्कार्सगार्ड, एक फिल्म के सेट पर, 1987
कांग्रेस के सौ साल पूरा करने पर होने वाले अधिवेशन का बैनर. इंदिरा गांधी की तस्वीर. साल 1985.

इमेज स्रोत, Sooni Taraporevala

इमेज कैप्शन, कांग्रेस के सौ साल पूरा करने पर होने वाले अधिवेशन का बैनर. इंदिरा गांधी की तस्वीर. साल 1985.
1986 में मेट्रो सिनेमा में फिल्म 'जांबाज़' के प्रीमियर से पहले परफॉर्म करता नेवी बैंड

इमेज स्रोत, Sooni Taraporevala

इमेज कैप्शन, 1986 में मेट्रो सिनेमा में फिल्म 'जांबाज़' के प्रीमियर से पहले परफॉर्म करता नेवी बैंड
फिल्म 'जांबाज़' के प्रीमियर पर अभिनेता राज कपूर, 1986

इमेज स्रोत, Sooni Taraporevala

इमेज कैप्शन, फिल्म 'जांबाज़' के प्रीमियर पर अभिनेता राज कपूर, 1986

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)