You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
'चौकीदार के लेफ्टिनेंट ने 50 हज़ार से 80 करोड़ बना लिए'
कांग्रेस और बीजेपी के बीच इन दिनों विकास की परिभाषा को लेकर पर बहस छिड़ी हुई है. इस कड़ी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में थे तो वहीं राहुल गांधी गुजरात में भाषण दे रहे थे.
बुधवार को कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के गढ़ वडोदरा में छात्रों से मुलाक़ात की. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की नीतियों पर निशाना साधा.
राहुल गांधी की रैली की बड़ी बातें
- भारत में रोज़गार सृजन मुख्य समस्या है. हिंदुस्तान में हर 24 घंटे में 30 हज़ार नए युवा रोज़गार ढूंढने निकलते हैं. जबकि इनमें से सिर्फ 450 को ही नौकरी मिलती है.
- मोदी सरकार महिलाओं के अधिकारों में कोई रुचि नहीं रखती. जब तक महिला चुप रहती है तब तक ठीक रहता है, लेकिन जैसे ही वो बोलेंगी, ये उन्हें चुप कराने लगते हैं.
- राहुल गांधी ने पूछा, "आरएसएस में कितनी महिलाएं हैं? शाखाओं में महिलाओं को देखा है शॉर्ट्स में? आरएसएस में एक महिला नहीं दिखेगी. पता नहीं उनका क्या कसूर है?"
- अमित शाह के बेटे जय शाह के ताज़ा विवाद पर भी राहुल ने निशाना साधा, "चौकीदार के लेफ़्टिनेंट ने 50 हजार रुपये से 80 करोड़ रुपये बना लिए, लेकिन वो चुप हैं."
- उन्होंने कहा कि गुजरात में विकास का क्या हुआ, ये सबके सामने है "बीजेपी ने जब शुरुआत की थी तो गुजरात पर छह हज़ार करोड़ रुपये का कर्ज था, आज ये 2 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है."
- उन्होंने दावा किया कि 'पुराने तरीक़े से अगर देखा जाए तो आज भारत की विकास दर 4.2 प्रतिशत तक पहुंच गई है. जब हम थे हमने उसी पद्धति से 9 प्रतिशत तक की विकास दर हासिल किया था.'
वहीं दूसरी तरफ अमेठी की जनता को संबोधित करते हुए अमित शाह ने देश को एक बार फिर से विकास की परिभाषा बताई.
अमित शाह की रैली की बड़ी बातें
- इस देश में विकास के दो मॉडल है. एक गांधी नेहरू मॉडल है और एक मोदी मॉडल. अब उत्तर प्रदेश में भी हम गुजरात का विकास मॉडल लेकर आएंगे.
- आजादी के 70 साल के बाद अगर हमें बिजली, पानी और बैंक अकाउंट खोलने का काम करना पड़ रहा है, तो राहुल बाबा आपके दादा, दादी, परदादा, परदादी और माता-पिता ने क्या किया.
- राहुल गांधी के गुजरात दौरे के दौरान दिए विकास वाले बयान पर अमित शाह ने कहा, ''लोग यहां से गुजरात जा कर विकास का मखौल उड़ाते हैं अमेठी को भी देख लीजिए. आपने इसका क्या कर रखा था.''
- कांग्रेस सरकार के जमाने में उन पर देरी से फैसले लेने का आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहा, ''हमने सबसे पहले देश को बोलने वाला प्रधानमंत्री दिया.''
- अमित शाह ने कहा कि तीन साल में इस सरकार ने महिलाओं, किसानों और नवजवानों के लिए 106 योजनाएं शुरू की. 2019 का चुनाव बीजेपी 'क्या करेंगे' पर नहीं बल्कि 'क्या कर दिया' इस पर लड़ेगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)