तमिलनाडु में दिनाकरण समर्थक 18 विधायक अयोग्य घोषित

इमेज स्रोत, Twitter @OfficeOfOPS
तमिलनाडु विधानसभा अध्यक्ष ने सोमवार को दल बदल विरोधी कानून के तहत दिनाकरण गुट के 18 विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी है.
अन्नाद्रमुक के ये विधायक शशिकला के समर्थक थे और मुख्यमंत्री पलनीस्वामी और पूर्व मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम का विरोध कर रहे थे.
अन्नाद्रमुक के पलनीस्वामी और पन्नीरसेल्वम धड़े के मिल जाने के बाद पार्टी के 19 विधायकों ने तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव से मिलकर मुख्यमंत्री पलनीस्वामी की सरकार से समर्थन वापस लेने की चिट्ठी सौंपीं थी.

इमेज स्रोत, AFP
18 सदस्यों को अयोग्य ठहराये जाने के बाद अन्नाद्रमुक विधायकों की संख्या घटकर 116 हो गई और 234 सदस्यों वाली तमिलनाडु विधानसभा में विधायक संख्या 215 हो गई है.
पूर्वमुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद उनकी आरके नगर की सीट अभी भी खाली है.
बहुमत के गणित के लिहाज से भी मुख्यमंत्री पलनीस्वामी के लिए ये सहज स्थिति कही जा सकती है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












