तमिलनाडु में एआईएडीएमके के दोनों धड़ों का विलय, पनीरसेल्वम डिप्टी सीएम

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलनीसामी और पूर्व मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम के नेतृत्व वाले एआईएडीएमके के दोनों धड़ों ने लगभग छह महीने बाद सोमवार को विलय की औपचारिक घोषणा कर दी.
इस विलय के बाद मुख्यमंत्री के पद पर पलनीसामी बने रहेंगे, जबकि पनीरसेल्वम को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है.
पिछले साल दिसंबर में तत्कालीन मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के कुछ समय बाद पार्टी दो धड़ों में बंट गई थी.
सोमवार को विलय की औपचारिक घोषणा के साथ ही और क्या क्या हुआ.
- पार्टी को चलाने के लिए 11 सदस्यीय समन्वय समिति बनाई गई है.
- पनीरसेल्वम पार्टी की समन्वय समिति के संयोजक होंगे.
- पार्टी में संयुक्त संयोजक के रूप में पलनीसामी होंगे.
- विलय के बाद पार्टी का मुख्य लक्ष्य एआईएडीएमके पार्टी का चुनावी चिह्न वापस पाना है जिसे चुनाव आयोग पार्टी के दो फाड़ होने के बाद से ज़ब्त कर रखा है.
- राज्यसभा सांसद वैतिलिंगम ने कहा शशिकला को महासचिव के पद से जल्द ही हटाया जाएगा.
- पनीरसेल्वम के साथ ही एक और विधायक को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. पूर्व मंत्री के. पांडिराजन सरकार में तमिल आधिकारिक भाषा व तमिल संस्कृति मंत्री होंगे.
- पनीरसेल्वम को महत्वपूर्ण वित्त मंत्रालय सौंपा गया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








