वीडियो पोस्ट कर घिरे दिग्विजय सिंह ने कहा- मैंने कुछ भी ग़लत नहीं किया

दिग्विजय सिंह

इमेज स्रोत, AFP/GETTY IMAGES

ट्विटर पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह यूट्यूब का एक वीडियो ट्वीट कर विवादों में घिर गए हैं. इस वीडियो के कैप्शन में प्रधानमंत्री मोदी को लेकर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया गया था. यह वीडियो नई दिल्ली में प्रेस क्लब का है जहां पत्रकार गौरी लंकेश के सम्मान में श्रद्धांजलि देने के लिए लोग जुटे थे.

इस वीडियो में टीवी पत्रकार रवीश कुमार का भाषण है. इसी के कैप्शन में प्रधानमंत्री को लेकर आपत्तिजनक बात लिखी गई है. इसे क्रांतिकारी इंडियन नाम के अकाउंट से यूट्यूब पर पोस्ट किया गया है.

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

इसी कैप्शन को दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कॉपी-पेस्ट किया है.

कैप्शन रवीश कुमार के हवाले से लिखा गया है. हालांकि वीडियो में रवीश कुमार ने प्रधानमंत्री को लेकर कोई आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है. ख़ुद रवीश कुमार ने भी इस बात को ख़ारिज किया है.

जब दिग्विजय सिंह की यह पोस्ट ट्विटर पर विवादो में घिरी तो उन्हें सफाई देनी पड़ी.

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''रवीश ने प्रधानमंत्री के प्रति कोई अपशब्द का उपयोग नहीं किया. यूट्यूब पर जो रवीश का भाषण था वह मैंने ट्वीट किया था. रवीश जी क्षमा करें.'' दिग्विजय सिंह की इस पोस्ट की प्रतिक्रिया में सैकड़ों लोगों ने गाली-गलौज का इस्तेमाल किया है.

दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट पर बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि यह उनके फ्रस्ट्रेशन को ही दिखाता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का यह ट्वीट उनके मानसिक दिवालिएपन का प्रतीक है.

जब दिग्विजय सिंह की चौतरफा आलोचना होने लगी तो उन्होंने एक साथ कई ट्वीट कर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा, ''मुझे नाहक ही उस ट्वीट को लेकर बदनाम किया जा रहा है कि मैंने प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. मैंने तस्वीर पर कोई टिप्पणी भी नहीं की थी. सच तो यह है कि मोदी भक्त ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं.''

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

दिग्विजय सिंह ने आगे ट्वीट किया है, ''स्वाभाविक रूप से मोदी भक्त मेरे ख़िलाफ़ खड़े हो जाते हैं लेकिन मुझे उनकी गाली से समस्या नहीं है क्योंकि ये मोदी द्वारा बेवकूफ बनाए जा रहे हैं और साथ ही गाली देने के लिए पैसे भी मिलते हैं. मैं इस बात को मानता हूं कि मोदी जी की तरह मूर्ख बनाने की कला किसी के पास नहीं है.''

उन्होंने आगे ट्वीट किया है, ''मीडिया से मेरा एक सवाल है. जब मोदीजी और उनके फॉलोवर्स सोनिया जी, राजीव जी, इंदिरा जी और नेहरू जी के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करते हैं तब मीडिया कहां होता है? क्या आपत्तिजनक भाषा और फ़र्ज़ी कहानी इनके ख़िलाफ़ नहीं पोस्ट की जाती है? क्या तब मीडिया को नोटिस नहीं करना चाहिए?''

दिग्विजय सिंह ने आगे ट्वीट किया है, ''गांधी को ग़द्दार कहना देश का सम्मान है क्या? बीजेपी जवाब दे. गांधी को गाली देना इस देश का सम्मान है क्या? एक महिला पत्रकार को गोलियों से भून डाला गया और फिर उसे कुतिया कहना इस देश का सम्मान है क्या? बीजेपी मुझे संस्कार ना सिखाए."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)