बिहार में बाढ़ के लिए चूहे ज़िम्मेदार!

इमेज स्रोत, Getty Images
बिहार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन ने राज्य में आई बाढ़ के लिए चूहों को ज़िम्मेदार बताया है.
राज्य में हाल में आई बाढ़ में 500 से अधिक लोग मारे गए हैं और एक करोड़ से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं.
जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन का कहना है कि बाढ़ को रोकने के लिए जो तटबंध बनाए गए थे, वहां जो लोग रहते थे, उनके खाने के भंडारों ने चूहों को दावत दी.

इमेज स्रोत, AFP
मंत्री का ये भी कहना है कि इन चूहों ने तटबंधों में सुराख बना दिए जिसकी वजह से वो कमज़ोर हो गए और उनमें बाढ़ का पानी दाखिल हो गया.

इमेज स्रोत, PRAKASH MATHEMA/AFP/GETTY IMAGES
लेकिन बिहार सरकार पर इस बात के आरोप लगते रहे हैं कि सड़क और अन्य बुनियादी ढ़ाचें के निर्माण में पानी की निकासी का ख़्याल नहीं रखा गया है जिसकी वजह से दिक्कतें पैदा हुई हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
बिहार में किसी समस्या के लिए चूहों को ज़िम्मेदार ठहराने का ये पहला मामला नहीं है.
इससे पहले इसी साल बिहार में अधिकारियों ने ज़ब्त की गई हज़ारों लीटर शराब गायब हो जाने के लिए चूहों को ज़िम्मेदार ठहराया था.

इमेज स्रोत, PRASHANT RAVI
बिहार में शराब प्रतिबंधित है और तब अधिकारियों ने कहा था कि ज़ब्त की गई शराब चूहे पी गए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












