असम: बाढ़ ने और गाढ़ा किया हिंदू-मुस्लिम प्रेम

इमेज स्रोत, Dilip Kumar Sharma
- Author, दिलीप कुमार शर्मा
- पदनाम, असम के मिसामुख गांव से, बीबीसी हिंदी के लिए
असम के नगांव ज़िले में बाढ़ से तबाह हुए लोग अपना सब कुछ गंवाने के बाद सड़क पर आ गए है. मिसामुख गांव के राहत शिविर में अपने परिवार के साथ रह रहे आमिर अली अपने गांव के मुखिया की तारीफ़ करते नहीं थकते.
आमिर कहते हैं, ''हमारे गांव के मुखिया हिंदू हैं लेकिन जिस दिन से बाढ़ आई है, तभी से वह हमारे परिवार की मदद कर रहे हैं. कई बार रात को वह हमारे साथ बाढ़ के पानी से घिरे घर पर भी गए हैं. राहत शिविर में राशन को लेकर भी कोई परेशानी नहीं है. गांव के दूसरे हिंदू भाई लोग भी इस मुश्किल समय में हमारे साथ हैं.''
आमिर के अनुसार गांव में हिंदुओं के मुक़ाबले मुसलमानों की आबादी कम है लेकिन उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर कभी कोई चिंता नहीं हुई. इस गांव में हिंदू और मुसलमानों के घर एक ही कतार में हैं.
44 साल के आमिर आगे कहते हैं, 'बाढ़ का पानी रात करीब दो बजे हमारे घर में घुसा था और महज आधे घंटे में कमर तक पहुंच गया. हमने अपने जन्म के बाद कभी इतना पानी नहीं देखा. मैंने अपने घर का आधा सामान एक हिंदू दोस्त के घर पर रखा है. इस तरह कई हिंदू लोगों ने भी अपना कीमती सामान मुसलमानों के घर पर रखा है. हमारे बीच का यह भरोसा एक दिन का नहीं है, काफ़ी सालों से हैं.'

इमेज स्रोत, Dilip Kumar Sharma
घर वापस जाने के सवाल पर आमिर कहते हैं कि अभी भी हमारे घर में पानी है और जिन लोगों की कच्ची झोपड़ियां थीं, वे बाढ़ में बह चुकी हैं.
कई सालों से चला आ रहा है भाई-चारा
ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी कोलोंग के किनारे बसे इस गांव में पिछले 30 सालों में किसी ने भी बाढ़ की तबाही का ऐसा मंज़र नहीं देखा था. मगर इस साल की बाढ़ ने यहां अधिकतर मकानों को तबाह कर दिया है.
कई लोग ऐसे भी हैं जिनके सिर पर अब छत तक नहीं बची है. बेघर हुए ये लोग पिछले 15 दिनों से रोहधोला पंचायत कार्यालय के सामने प्लास्टिक की पन्नी से बने अस्थाई शिविरों में रह रहे हैं.

इमेज स्रोत, Dilip Kumar Sharma
रिश्तों की अहमियत
229 परिवारों की अबादी वाले मिसामुख गांव में हिंदू-मुसलमान बिना किसी विवाद के सालों से ख़ुशी-ख़ुशी रह रहे हैं. देश में धर्म के मसले पर चल रही असहज करने वाली बहस से इन लोगों का दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं हैं. गांव के लोगों से मिलने पर इंसानी रिश्तों की सही अहमियत समझ आती है.
मिसामुख गांव में मेरी मुलाकात गांव के मुखिया पुतुल चंद्र कुंवर से हुई. उन्होंने कहा,'हमारे गांव में सालों से हिंदू-मुसलमान साथ में रह रहे हैं. कभी कोई दिक्कत ही नहीं हुई. इसीलिए गांव में जब बाढ़ आई तो हमने दोनों धर्मों के लोगों की रहने की व्यवस्था एक ही जगह पर की.'
पुतुल चंद्र कुंवर बताते हैं कि सब एक-दूसरे के साथ मिलकर रह रहे हैं और यहां राहत शिविर में भी सबको एक समान सुविधाएं मिली हुई हैं. उनके मुताबिक किसी को भी एक-दूसरे से कोई दिक्कत नहीं है.

इमेज स्रोत, Dilip Kumar Sharma
यहां अधिकतर लोग ग़रीब हैं, ऐसे में घर की मरम्मत के लिए भी किसी के पास पैसा नहीं हैं.
अब भी नज़र आते हैं बढ़े जलस्तर के निशान
थोड़ी दूर तक पक्की और बाद में कीचड़ से भरी कच्ची सड़क से होते हुए मैं इस गांव में पहुंचा. वहां पानी तो ज़्यादा नहीं था लेकिन कुछ पक्के मकानों और पेड़ आदि पर पानी के बने निशान से साफ़ पता चल रहा था कि बाढ़ का रूप क्या रहा होगा.
इसी गांव में रहने वालीं भद्र माया ने बीबीसी से कहा, 'रात को जब बाढ़ के पानी की आवाज़ सुनी तो कलेजा बैठ गया था. सब चिल्ला रहे थे- भागो-भागो. मैं भी अपने परिवार के साथ सबकुछ छोड़कर सुरक्षित जगह की तरफ़ भागी.'
वह कहती हैं बाढ़ से सबको नुकसान पहुंचा है, फिर चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान. आख़िर हम सब इंसान हैं.

इमेज स्रोत, Dilip Kumar Sharma
राहत शिविर में मौजूद बीजेपी कार्यकर्ता संजीव दर्जी ने बताया, 'यहां हिंदू-मुस्लिम को लेकर अलग से कोई नहीं सोचता. हमसब भाईचारे से रहते आ रहे हैं. मैं हिंदू हूं और वो मुसलमान, ऐसा कोई नहीं सोचता.'
बाढ़ में एक दूसरे की मदद करने की ऐसी कई अभूतपूर्व मिसालें सुनने को मिल रही थीं. इन सबसे परे हेम बहादुर कहते हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफ़ी उम्मीद है. उनका कहना है कि मोदी जी जब भी असम आते है, यहां के लोगों की मदद करने की बात कहते हैं.
पेशे से ड्राइवर हेम बहादुर कहते हैं कि बाढ़ से उनका घर-द्वार सब कुछ तबाह हो गया लेकिन उम्मीद है कि प्रधानमंत्री उनकी मदद ज़रूर करेंगे.

इमेज स्रोत, Dilip Kumar Sharma
असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार होने की बात कही जा रही है लेकिन अब भी राज्य के 12 ज़िलों में 11 लाख से अधिक लोग बाढ़ की चपेट में है. ब्रह्मपुत्र और इसकी कुछ सहायक नदियों का पानी आज भी ख़तरे के निशान से ऊपर बह रहा है. लेकिन राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटो में बाढ़ के कारण यहां किसी की भी मौत नहीं हुई है.
नगांव ज़िले में बाढ़ पीड़ितों के लिए अब भी 133 राहत शिविर हैं और इनमें 27 हज़ार से अधिक बेघर लोगों ने शरण ली है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












