विशाल सिक्का की विदाई 32 हज़ार करोड़ की पड़ी!

इमेज स्रोत, Getty Images
आईटी कंपनी इंफ़ोसिस के सीईओ और एमडी विशाल सिक्का ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया.
ये ख़बर आईटी इंडस्ट्री और शेयर बाज़ार के लिए चौंकाने वाली थी और इंफ़ोसिस के शेयर पर इसका असर दिखा भी.
जैसे ही सिक्का के इस्तीफ़े की ख़बर आई, इंफ़ोसिस के शेयर पर बिकवाली हावी हो गई और देखते ही देखते शेयर 10 फ़ीसदी तक टूट गया.
गुरुवार को बाज़ार बंद होने पर इंफ़ोसिस का शेयर 1021 रुपये पर था और इसकी मार्केट कैप 2.34 लाख करोड़ रुपये थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
जब सिक्का का इस्तीफ़ा हुआ तो दलाल स्ट्रीट में भूचाल सा आ गया और इंफ़ोसिस का शेयर टूटकर 884 करोड रुपये पर आ गया. और शेयर की मार्केट कैप भी 2.02 लाख करोड़ रुपये पर आ गई.
यानी सिक्का का इस्तीफ़े से शेयर का मार्केट कैप करीब 32 हज़ार करोड़ रुपये घट गया.
यूँ भी इस दिग्गज आईटी कंपनी में पिछले कुछ महीनों में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. कभी गवर्नेंस का मुद्दा उठता है तो कभी प्रबंधकों की मोटी तनख्वाह का.
2017 में जहाँ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी ने 20 फ़ीसदी की तेज़ी दिखाई है, वहीं इंफ़ोसिस के शेयर में 5 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
आईटी कंपनी इंफ़ोसिस को विशाल सिक्का के आने के बाद जितना फ़ायदा हुआ था, उसका करीब 45 फीसदी सिक्का के त्यागपत्र से ही खत्म हो गया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
शेयर बाज़ार में इंफ़ोसिस की वैल्युएशन पर नजर डालें तो जून 2014 में विशाल सिक्का के कार्यभार संभालने के समय इंफ़ोसिस की मार्केट कैप लगभग 1.80 लाख करोड़ रुपए थी और गुरुवार तक इसकी मार्केट कैप 2.34 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई थी.
लेकिन शुक्रवार को विशाल सिक्का के इस्तीफ़े की खबर से शेयर बाजार में इंफोसिस के शेयर में करीब 10 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई जिससे इसकी मार्केट कैप में भी भारी कमी आई है.
इस बीच, समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कंपनी की संस्थापक नारायण मूर्ति ने कहा, 'इंफोसिस बोर्ड की तरफ से लगाए गए आरोपों, तरीके और बयान की भाषा से दुखी हूं. ऐसी बातों का जवाब देना मेरी गरिमा से नीचे है.''
उन्होंने कहा कि वह बच्चों के लिए पावर और पोजिशन की चाह नहीं रख रहे. मूर्ति ने कहा, ''सभी आरोपों का जवाब सही तरीके से, सही जगह और सही समय पर दूंगा.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












