You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू: ख़तरनाक 'ब्लू व्हेल' गेम का खेल होगा ख़त्म!
टाइम्स ऑफ़ इंडिया' में छपी एक ख़बर के अनुसार सरकार ने गूगल, फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, माइक्रोसोफ़्ट और याहू से कहा है कि वो 'ब्लू व्हेल' मोबाइल गेम के सभी लिंक तत्काल हटा दें.
बताया जा रहा है कि ये गेम बच्चों को खुद को नुकसान पहुंचाने और आत्महत्या के लिए उकसाता है. आईटी मंत्रालय ने 11 अगस्त को एक पत्र लिखकर तकनीकी कंपनियों से कहा है कि भारत में 'ब्लू ह्वेल' गेम के कारण बच्चों के आत्महत्या करने की ख़बरें मिल रही हैं.
सरकार ने कंपनियों से ये भी सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि ब्लू व्हेल नाम के ख़तरनाक गेम या इसके जैसे नाम वाले अन्य गेम के सभी लिंक तुरंत हटाए जाएं.
'हिंदुस्तान टाइम्स' में छपी एक ख़बर के अनुसार देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में आने वाले दिनों में ब्लड टेस्ट, एक्स रे और अल्ट्रासाउंड स्कैन या इस तरह की अन्य जांच के लिए मरीजों से पैसे नहीं लिए जाएंगे.
अख़बार का कहना है कि अस्पताल के निदेशक रणदीप गुलेरिया के अनुसार कुछ परीक्षणों और जांच से मिलने वाले पैसे अस्पताल की आय का बड़ा ज़रिया नहीं हैं और इस कारण हमने प्रस्ताव दिया है कि 500 रुपये से कम में होने वाली सभी जांच और परीक्षणों को भी मुफ़्त कर दिया जाए.
'इंडियन एक्सप्रेस' में छपी एक ख़बर के अनुसार उत्तर प्रदेश के मदरसों ने स्वतंत्रता दिवस पर न केवल तिरंगा फ़हराया और राष्ट्रगान गाया बल्कि कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो भी रिकॉर्ड किया.
प्रदेश सरकार ने तीन अगस्त को आदेश दिया था कि इस दिन आयोजित कार्यक्रमों की फ़ोटोग्राफ़ी और वीडियोग्राफ़ी करा कर ज़िले के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को सौंपा जाए.
रिलायंस पर जुर्माना
'जनसत्ता' में छपी एक ख़बर के अनुसार सरकार ने रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (आरआईएल) और उसके भागीदारों पर बंगाल की खाड़ी की परियोजना में लक्ष्य से कम गैस का उत्पादन करने के मामले में 1,700 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.
कृष्णा-गोदावरी बेसिन के फ़ील्ड डी-6 में 2015-16 के दौरान तय लक्ष्य से कम उत्पादन के मामले में यह कार्रवाई की गई है.
इसके साथ ही एक अप्रैल 2010 से लेकर छह वर्ष में इस परियोजना में उत्पादन लक्ष्य से पीछे रहने के कारण कंपनी पर कुल 3.02 अरब डालर का जुर्माना लाया जा चुका है.
डोकलाम विवाद
'दैनिक जागरण' में छपी एक ख़बर के अनुसार डोकलाम विवाद के बीच एक तरफ़ जब भारत स्वतंत्रता दिवस मना रहा था, चीनी सेना ने लद्दाख में भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की है.
अख़बार के अनुसार घुसपैठ की इस कोशिश को नाकाम कर दिया गया है.
लद्दाख की मशहूर पानगोंग झील के किनारे भारतीय क्षेत्र में चीनी सैनिक दो बार घुसे. इस पर भारतीय प्रतिरोध के दौरान दोनों ओर से पथराव हुआ जिसमें दोनों तरफ के सैनिकों को मामूली चोटें आई हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)