साढ़े तीन हज़ार करोड़ की हेरोइन ज़ब्त

इमेज स्रोत, AFP
भारतीय तटरक्षक अधिकारियों ने गुजरात के समुद्र तट से 1500 किलो हेरोइन एक जहाज से ज़ब्त किया है.
तटरक्षक बल के एक बयान में कहा गया है कि ये नशीला पदार्थ एक व्यवसायिक पोत से जब्त किया गया है और इसकी क़ीमत क़रीब 3,500 करोड़ रुपए है.
नेवी के प्रवक्ता डीके शर्मा ने इसे 'अब तक जब्त किए गए नशीले पदार्थ की सबसे बड़ी खेप' बताया है.
इस व्यवसायिक पोत को पोरबंदर ले जाया गया है.
अफ़ग़ानिस्तान से नजदीक होने के नाते भारत नशीले पदार्थों की तस्करी का एक रास्ता बना हुआ है.
अफ़ग़ानिस्तान अफ़ीम का दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक देश है और हेरोइन को तैयार करने में अफीम का इस्तेमाल किया जाता है.
संयुक्त राष्ट्र के ड्रग्स एंड क्राइम विभाग का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान से होने वाली हेरोइन की तस्करी का बड़ा हिस्सा हिंद महासागर से होते हुए अफ्रीका के दक्षिणी छोर पर पहुंचता है.
भारत के पंजाब राज्य में हेरोइन के नशे की समस्या इन दिनों गंभीर बनी हुई है.
एक अध्ययन के मुताबिक़ 15 से 35 की उम्र के बीच के 860,000 से ज्यादा पुरुष किसी ना किसी रूप में ड्रग्स का सेवन करते हैं. इनमें से 53 फ़ीसदी को हेरोइन की लत है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












