You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
यूपी: सुल्तानपुर में जातीय संघर्ष में एक की मौत, बढ़ा तनाव
- Author, समीरात्मज मिश्र
- पदनाम, लखनऊ से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर ज़िले में हुए जातीय संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं.
पुलिस के मुताबिक़, घटना शुक्रवार दोपहर को हुई जब जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के रामनाथ का पुरवा गांव में दलित बस्ती के एक घर पर गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई.
सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने बीबीसी को बताया कि मृतक के बेटे की तहरीर पर पांच लोगों के ख़िलाफ़ नामज़द मुक़दमा दर्ज किया गया है.
एसपी के मुताबिक़ फ़िलहाल सभी अभियुक्त फ़रार हैं लेकिन उनकी तलाश के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं.
इलाक़े में तनाव
घटना के बाद से इलाक़े में तनाव पसरा है. माहौल को देखते हुए डीएम और एसपी समेत तमाम आला अधिकारी शुक्रवार को काफ़ी देर तक गांव में रहे.
एसपी अमित वर्मा के मुताबिक़, तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को गांव में तैनात किया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों पक्षों में पिछले कुछ दिनों से मामूली घटना को लेकर तनातनी चल रही थी.
उन्होंने बताया, "पीड़ित पक्ष के लोगों ने दो दिन पहले दूसरे पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की थी. शुक्रवार की घटना इसी की प्रतिक्रिया में है. पुलिस दूसरे पहलुओं की भी छानबीन कर रही है. दोषियों को बख़्शा नहीं जाएगा."
पुलिस की लापरवाही?
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले की घटना को स्थानीय पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया और इसी वजह से इतनी बड़ी घटना हो गई. एसपी अमित वर्मा ने भी पुलिस की लापरवाही से इनकार नहीं किया है.
पुलिस के मुताबिक़, स्थिति फ़िलहाल शांत है और दोषियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)