प्रणब दा मेरे पिता की तरह: नरेंद्र मोदी

प्रणव मुखर्जी और नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

इसी महीने राष्ट्रपति के पद से सेवामुक्त होने वाले प्रणब मुखर्जी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर तारीफ़ की. मोदी ने कहा कि उनके लिए प्रणब मुखर्जी पिता की तरह रहे हैं. ऐसा कहते हुए मोदी भावुक भी दिखे.

पीएम मोदी ने कहा, ''प्रणब दा मेरा ख्याल पिता की तरह रखते हैं. वो हमेशा मेरी सेहत की चिंता करते रहते हैं. उत्तर प्रदेश चुनाव में मेरी व्यस्तता को लेकर कहते थे कि इतनी भाग-दौड़ क्यों करते हो. वो कहते थे कि सेहत का भी ख़्याल रखा करो. यह राष्ट्रपति का दायित्व नहीं है लेकिन वो ऐसा करते थे. प्रणब दा मेरे लिए हमेशा प्रेरणा की तरह रहे हैं.''

नरेंद्र मोदी और प्रणव मुखर्जी

इमेज स्रोत, Getty Images

मोदी ने यह बात राष्ट्रपति भवन में 'प्रेसिडेंट अ स्टेटमेंट' नाम की एक क़िताब के लोकार्पण समारोह में कही. उन्होंने कहा, ''मुझे प्रणब दा की उंगली पकड़कर दिल्ली की ज़िंदगी में आगे बढ़ने का मौक़ा मिला. प्रणब दा ने पिता की तरह गाइड किया.''

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ''हर मुलाक़ात में वह पिता की तरह पेश आते हैं. मैं बहुत अंतर्मन से कह रहा हूं. कोई पिता अपने संतान की जैसे देखभाल करता वैसे वह मेरा भी करते रहे हैं. वो कहते थे- 'देखो मोदी जी आधा दिन तो आराम करना ही पड़ेगा. कुछ कार्यक्रम कम करो. तुम अपनी तबीयत संभालो. जीत और हार तो चलती रहती है लेकिन शरीर का भी देखोगे या नहीं.' यह व्यक्तित्व, संबंध एक प्रेरणा का काम करता है.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)