महाराष्ट्रः 1.5 लाख तक के कृषि कर्ज़ माफ़ किए

देवेंद्र फ़ड़नवीस

इमेज स्रोत, Getty Images

महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार ने शनिवार को किसानों के कर्ज़ माफ़ किए जाने की घोषणा की है.

राज्य में किसानों के हिंसक आंदोलन के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कर्ज़ माफ़ी का वादा किया था जिसके बाद किसानों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया था.

हालांकि किसानों की कर्ज़ माफ़ी लेकर रिज़र्व बैंक ने पहले ही अपनी चिंता ज़ाहिर कर दी थी.

रिज़र्व बैंक ने कहा राज्यों को चेतावनी देते हुए कहा था कि इससे कर्ज़ वापसी का अनुशासन और क्रेडिट कल्चर पर विपरीत असर पड़ेगा.

किसान आंदोलन

इमेज स्रोत, ASHWIN AGHOR

कर्ज़ माफ़ी की घोषणा की पांच मुख्य बातें-

  • डेढ़ लाख रुपए तक के सभी कृषि कर्ज़ों को माफ़ किया जाएगा.
  • इसके लिए 34,000 करोड़ रुपए आबंटित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि वो इस बात को जानते हैं कि इसका बोझ राज्य पर पड़ेगा और इसकी वजह से खर्चों में कटौती करनी पड़ेगी.
  • इस स्कीम से 89 लाख किसानों को फायदा मिलेगा.
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मंत्री और विधायक अपनी एक महीने की तनख्वाह इस मद में देंगे.
  • साथ ही उन्होंने कहा कि जो किसान नियमित रूप से अपना कर्ज़ चुकाते रहे हैं, उन्हें (लोन) रिटर्न का 25 प्रतिशत सरकार देगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)