गुड़गांव-दिल्ली इलाक़े में महिला से कार में कथित गैंगरेप

बलात्कार के विरोध में प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, दिसंबर 2012 में दिल्ली में हुए एक छात्रा के गैंगरेप के बाद भी दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में स्थिति ज़्यादा नहीं बदली है

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुड़गांव में एक महिला से चलती गाड़ी में कथित तौर पर गैंगरेप हुआ है.

पुलिस का कहना कि उत्तर प्रेदश के ग्रेटर नोयडा के कासना थानाक्षेत्र में स्थानीय लोगों ने महिला को मंगलवार सुबह सड़क किनारे गिरा पड़ा देखा.

नोएडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने बीबीसी को बताया, "पुलिस ने महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सीय मदद के बाद महिला की मेडिकल जांच की गई है. महिला के कपड़े और अन्य फोरेंसिक सबूत सुरक्षित कर लिए गए हैं."

लव कुमार ने बताया, "महिला का कहना है कि उसे गुड़गांव के सोहना से कार में बिठाया गया था और रात भर गुड़गांव में गाड़ी में जबरन रखा गया. बाद में उसे ग्रेटर नोएडा के इलाक़े में छोड़ दिया गया."

ऑडियो कैप्शन, क्या है बलात्कार के मुकदमे लड़ रही औरतों की कहानी?

नोएडा पुलिस ने गुड़गांव पुलिस को जानकारी दे दी है. मामले की आगे की जांच के लिए नोएडा पुलिस का जांच दल भी हरियाणा भेजा गया है.

लव कुमार का कहना था कि नोएडा पुलिस कथित बलात्कार के इस मामले की जांच कर रही है और ज़रूरत पड़ने पर गुड़गांव पुलिस को भी जांच में शामिल किया जाएगा.

उन्होंने कहा, "अभी मेडिकल जांच रिपोर्ट नहीं आई है. पुलिस फिलहाल महिला के बयान के आधार पर ही जांच कर रही है."

हाल में दिल्ली एनसीआर में चलते वाहनों में महिलाओं से बलात्कार के कई मामले सामने आए हैं.

बलत्कार

इमेज स्रोत, Getty Images

हाल ही में गुड़गांव में एक महिला से चलते हुए ऑटोरिक्शा में बलात्कार किया गया था. इस दौरान महिला की नौ महीने की बच्ची की हत्या भी कर दी गई थी.

बीते महीने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के पास कार से जा रहे परिवार की महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)