राष्ट्रपति चुनाव- भाजपा की ओर से दलित नेता रामनाथ कोविंद का नाम

इमेज स्रोत, PIB
भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के गवर्नर रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है.
दलित परिवार से आने वाले रामनाथ की उम्मीदवारी की घोषणा भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने की है.
अमित शाह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और विपक्ष के कई अन्य नेताओं से इस बारे में बातचीत की प्रक्रिया चलेगी.
उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता आपस में विचार करके इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया देंगे.
उन्होंने कहा कि 23 तारीख को उनके नामांकन भरे जाने की संभावना है.








