भोपाल में समलैंगिकों की रंग-बिरंगी परेड

भोपाल समलैंगिक परेड

इमेज स्रोत, shuriah niazi

    • Author, शुरैह नियाज़ी
    • पदनाम, भोपाल से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

मध्य प्रदेश के भोपाल शहर के लोगों के लिए शायद ये पहला मौका है.

शहर के बड़े तालाब के किनारे बुधवार को समलैंगिक और ट्रांसजेंडर समुदाय के लगभग 300 लोगों ने आईपीसी की धारा 377 पर रोक और अपनी निजता और अन्य अधिकारों को लेकर एक परेड निकाली.

भोपाल समलैंगिक परेड

इमेज स्रोत, shuriah niazi

इस परेड में कई सामाजिक संस्थाओं के साथ ही भोपाल के किन्नरों ने भी भाग लिया.

वहीं स्थानीय नौजवान और गृहणियां भी इनका समर्थन करते हुए परेड में दिखीं.

भोपाल समलैंगिक परेड

इमेज स्रोत, shuriah niazi

परेड में भारत में इस समुदाय के सामने खड़ी दिक्कतों की ओर ध्यान दिलाया गया.

भारत के अलग-अलग शहरों में समलैंगिक और ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग अपनी बात रखने के लिए परेड निकालते रहे हैं.

भोपाल समलैंगिक परेड

इमेज स्रोत, shuriah niazi

परेड के आयोजकों का दावा है कि ये पहली भोपाली प्राइड परेड है.

साल 2009 में जब दिल्ली हाई कोर्ट ने भारतीय दंड संहिता के सेक्शन 377 को असंवैधानिक क़रार दिया था, तो समलैंगिक समुदाय की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा था.

भोपाल समलैंगिक परेड

इमेज स्रोत, shuriah niazi

लेकिन चार साल बाद सुप्रीम कोर्ट ने ये फ़ैसला बदल दिया.

इस क़ानून के तहत समलैंगिक संबंध बनाने पर 10 साल क़ैद की सज़ा हो सकती है.

भोपाल समलैंगिक परेड

इमेज स्रोत, shuriah niazi

ज़ाहिर है, हर साल ऐसे परेडों में इस क़ानून को निरस्त करने की मांग उठती है.

इस परेड में लेस्बियन, गे, बाईसेक्शुअल और ट्रांसजेंडर (एलजीबीटी) समुदाय के सदस्यों और समर्थकों ने शिरकत की.

भोपाल समलैंगिक परेड

इमेज स्रोत, shuriah niazi

परेड में समलैंगिकों के अधिकारों के लिए काम करने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने उनके साथ होने वाले भेदभाव के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई.

दुनिया के कई हिस्सों में समलैंगिकों को लेकर अब समाज के रुख़ में बदलाव आ रहा है.

भोपाल समलैंगिक परेड

इमेज स्रोत, shuriah niazi

लेकिन कई देश ऐसे हैं, जहां इसकी क़ानूनी इजाज़त नहीं है और ना ही समाज इसे स्वीकारता है.

भारत में समलैंगिक होने को अब भी शर्म की नज़र से देखा जाता है और ज़्यादातर होमोसेक्शुअल इसे छिपाए रखना पसंद करते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)