You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
भारत के एटीएम साइबर हमले से सुरक्षित हैं - रविशंकर प्रसाद
'हिंदुस्तान टाइम्स' में छपी एक ख़बर के अनुसार साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में बैंक एटीएम वानाक्राई मैलवेयर से प्रभावित नहीं होंगे.
भारत में 80 फ़ीसदी भारतीय एटीएम विंडो एक्सपी पर काम करते हैं और एक ख़ास प्रोग्राम का इस्तेमाल करते हैं जिससे एटीएम मशीनें पैसा निकालने और बैलेंस दिखाने जैसा ही काम करती हैं.
अख़बार के अनुसार भारत के सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा है, "दूसरे देशों की तरह भारत पर इसका अधिक असर नहीं पड़ा है. सरकार इस पर नज़र बनाए हुए है."
ये मैलवेयर कंप्यूटर को काम करने से रोक देता है और फिर फ़िरौती की मांग करता है. पूरे विश्व में सौ से अधिक देश वानाक्राई साइबर हमले की चपेट में आए हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को जिस वक्त गवर्नर राम नाइक भाषण दे रहे थे, विपक्षी नेता उन पर पेपर बॉल्स फेंक रहे थे.
ये तस्वीर 'इंडियन एक्सप्रेस' ने अपने पहले पन्ने पर छापी है और लिखा है 'गार्डिंग द गवर्नर' यानी गवर्नर की सुरक्षा.
तस्वीर में विधानसभा के कर्मचारी सरकारी फ़ाइलें पकड़े हैं और गवर्नर की तरफ़ उछाले जा रहे पेपर बॉल्स को रोक रहे हैं.
'जनसत्ता' में छपी एक ख़बर के अनुसार कुलभूषण जाधव मामले में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) ने पाकिस्तान को जाधव के कथित इकबालिया बयान वाले वीडियो को चलाने की इजाज़त देने से इनकार कर दिया.
अख़बार ने इसे पाकिस्तान के लिए करारा झटका कहा है.
अख़बार कहता है कि भारत ने जाधव की मौत की सज़ा फ़ौरन स्थगित करने की मांग की. पाकिस्तान ने भारत पर 'झूठे विचार' वाली एक अर्ज़ी के ज़रिए इस वैश्विक संस्था का 'राजनीतिक मंच' के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.
'इंडियन एक्सप्रेस' ने ख़बर दी है कि केंद्र ने पांच जजों की संविधान पीठ के सामने ये दलील दी है कि अगर अदालत तीन तलाक़ समेत सभी प्रकार के तलाक़ पर रोक लगा देती है तो सरकार शादी और तलाक़ के मुद्दे पर मुस्लिम पुरुषों और महिलाओं के अधिकार तय करने के संबंध में एक नया क़ानून ले कर आएगी.
सरकार का पक्ष रखते हुए अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि आगे चल कर बहुविवाह और निकाह-हलाला पर भी सरकार विचार कर सकती है.
हालांकि इस मामले में पीठ का कहना है कि कोर्ट मुस्लिम समुदाय के अधिकारों की रक्षा करने के लिए भी प्रतिबद्ध है.
सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को ट्रांसफ़र के झमेले से आज़ादी मिलेगी और उन्हें ग्रामीण अर्ध-शहरी और शहरी इलाकों में दस-दस साल काम करने का मौक़ा मिलेगा.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 'दैनिक जागरण' से बातचीत में ये कहा है. उन्होंने कहा है कि इससे गांवों के स्कूलों में शिक्षकों की उपलब्धता बढ़ेगी.
उनका कहना है इससे गांवों में शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी और साथ ही शिक्षक का संबंधित स्कूल और उसके छात्रों के साथ जुड़ाव भी बढ़ेगा.
देश की अनेक नदियां आज पानी तो तरस रही हैं- ये कहना है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का.
'पायोनियर' में छपी एक ख़बर के अनुसार मध्यप्रदेश के अमरकंटक में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि 'नर्मदा सेवा यात्रा के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री को बधाई'. उन्होंने कहा कि वो गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र के लोगों की तरफ़ से इस अभियान के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं.
मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश की ही तरह देश के अन्य राज्यों में भी नदियों के संरक्षण का काम किया जाना चाहिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)