प्रेस रिव्यूः झारखंड में 12 हज़ार गायों को 'आधार'

इमेज स्रोत, Getty Images
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड में 12 हज़ार गायों को विशिष्ट पहचान संख्या जारी कर दी गई है.
बारह अंकों की इस संख्या का उद्देश्य गायों की अवैध आवाजाही पर नियंत्रण, दूध उत्पादन को बेहतर बनाना और स्वास्थ्य पर नज़र रखना है.
हाल ही में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि सरकार गायों की सुरक्षा के लिए आधार जैसी संख्या जारी करने पर विचार कर रही है.

हाल ही में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि सरकार गायों की सुरक्षा के लिए आधार जैसी संख्या जारी करने पर विचार कर रही है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई ने कोयला घोटाला मामले में अपने ही पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है. रंजीत सिन्हा पर कोयला घोटाले की जांच को प्रभावित करने के आरोप हैं.

द इंडियन एक्स्प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मालेगांव धमाके मामले में साध्वी प्रज्ञा को ज़मानत मिल गई है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने 2008 में हुए मालेगांव धमाकों की अभियुक्त साध्वी प्रज्ञा को पांच लाख के बांड पर ज़मानत दी है.
उनसे अपना पासपोर्ट जमा कराने के लिए भी कहा गया है. हाई कोर्ट ने इसी मामले में गिरफ्तार कर्नल प्रसाद पुरोहित को ज़मानत देने से इनकार करते हुए कहा है कि उनके ख़िलाफ़ स्पष्ट सबूत हैं.
नई दुनिया अख़बार की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुकमा में माओवादी हमले में मारे गए भारतीय अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ़ के जवानों के शवों के साथ नक्सलियों ने बदलसलूकी की है.
अख़बार के मुताबिक छह जवानों के शवों को क्षत-विक्षत करने की कोशिश की गई है.












