छत्तीसगढ़: माओवादी हमले में सीआरपीएफ़ के 25 जवान मारे गए

इमेज स्रोत, Bilal Bahadur
- Author, आलोक प्रकाश पुतुल
- पदनाम, रायपुर से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले में माओवादियों के हमले में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ़) के कम से कम 25 जवान मारे गए हैं और सात अन्य घायल हैं.
बस्तर के डीजी सुंदरराज पी ने बीबीसी को ये जानकारी दी है. उन्होंने ये भी कहा कि सीआरपीएफ़ के सात जवान लापता हैं. घायलों को इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रायपुर रवाना किया गया है.
इधर इस घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने एक आपात बैठक बुलाई है.
पुलिस के अनुसार चिंतागुफा के बुर्कापाल इलाके में सीआरपीएफ़ के जवानों का एक दल रोड ओपनिंग पार्टी के तौर पर इलाके में गश्त पर था. इस इलाके में सड़क बनाई जा रही थी, जिसकी सुरक्षा के लिए जवानों का दल निकला था.
उसी समय माओवादियों ने पहले से घात लगा कर हमला किया. मारे गए सभी जवान सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के थे.
इस हमले के बाद माओवादी मारे गये जवानों के हथियार भी अपने साथ ले कर जाने में सफल हुए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








