सोशल: भारत में रामनवमी का ट्विटर पर जश्न

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
भारत में रामनवमी के त्योहार को लेकर सोशल मीडिय पर जोर शोर से बधाईयों का सिलसिला जारी है.
इसकी तैयारियां देश के कई हलकों में जोर-शोर से की जा रही हैं.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
रामनवमी की आधिकारिक छुट्टी देश में मंगलवार को ही है लेकिन कुछ जगहों पर यह त्योहार बुधवार को भी मनाया जा रहा है.
ज्यादातर दफ्तर बंद हैं और सड़कों पर ट्रैफिक कम है.

इमेज स्रोत, Twitter @Krishnaharsh007
रिहाइशी इलाकों और मंदिर में रामनवमी की तैयारियां जोर शोर से जारी हैं.
इस तस्वीर को हर्षित कृष्ण ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, "वाराणसी में रामनवमी के मौके पर रामकथा पढ़तीं और आरती करतीं मुस्लिम महिलाएं."

इमेज स्रोत, Twitter @AmitBhadricha
अमित भदरीचा ने शिरडी की ये तस्वीर शेयर की है.
इस तस्वीर से वहां रामनवमी की तैयारियों की एक झलक मिलती है.

इमेज स्रोत, Twitter @iamtvs
रामनवमी से ट्विटर भी अछूता नहीं था.
रामनवमी पर बधाई देने वालों में आम से लेकर खास तबके के बहुत से लोग हैं.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
भारत के अलावा दुनिया भर में जहां कहीं भी हिंदू समुदाय के लोग रहते हैं, वहां रामनवमी का हर्षोउल्लास देखा जा सकता है.
नेपाल, इंडोनेशिया और पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू भी रामनवमी मनाते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












