पाक प्रशासित कश्मीर के लिए संसद में सीट पर विधेयक पेश

इमेज स्रोत, AFP
भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने गिलगित और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के दूसरे इलाक़ों के लिए संसद में सीट आरक्षित करने की मांग की है. उन्होंने इससे जुड़ा एक विधेयक लोकसभा में पेश किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, दुबे ने कहा, "यह अचरज की बात है कि यह इलाक़ा लोकसभा में नहीं है, जबकि जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने इसके लिए 25 सीटें खाली रख छोड़ी हैं."
उन्होंने आगे जोड़ा, "उचित यह होगा कि इन इलाक़ों के लिए सीट सुरक्षित कर उन्हें खाली छोड़ दिया जाए, क्योंकि वहां चुनाव नहीं कराए जा सकते."
दुबे ने निजी विधेयक के तौर पर इसे पेश किया है. उन्हें उम्मीद है कि बजट सत्र का दूसरा चरण 9 मार्च को शुरू होने के बाद यह विधेयक संसद में लिया जा सकता है.
इस विधेयक में कहा गया है कि संविधान में धारा 370 ए जोड़ी जाए ताकि लोकसभा में पांच और राज्यसभा में एक सीट बढ़ाई जा सके.












