रमज़ान ही नहीं, दिवाली में भी आए बिजली: मोदी

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, चुनावी रैली में मोदी ने अखिलेश पर भेदभाव का आरोप लगाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर में एक चुनावी रैली में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी पर जाति और धर्म के नाम पर भेदभाव करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस तरह की राजनीति से हर कोई प्रभावित हो रहा है.

मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं से हर किसी को फ़ायदा हो रहा है न कि किसी ख़ास जाति और धर्म के लोगों को.

प्रधानमंत्री ने कहा, ''रमज़ान में बिजली आती है तो दिवाली में भी आनी चाहिए. भेदभाव नहीं होना चाहिए. यदि क़ब्रिस्तान है तो श्मशान भी होना चाहिए. ईद और होली दोनों के मौके पर बिजली आनी चाहिए. किसी भी सूरत में भेदभाव नहीं होना चाहिए.''

मोदी

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, मोदी ने कहा कि धर्म और जाति के नाम पर भेदभाव किया जा रहा है

मोदी ने अखिलेश यादव के 'काम बोलता है' नारे पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में भेदभाव सबसे बड़ी समस्या है.

मोदी ने रैली में कहा, ''उत्तर प्रदेश में हर किसी को लगता है कि उसके साथ भेदभाव किया जा रहा है. लोगों को उनका हक़ नहीं दिया जा रहा है. दलित शिकायत करते हैं कि उनका हिस्सा अन्य पिछड़े वर्गों को दे दिया जा रहा है. यादव कहते हैं कि केवल एक परिवार को फ़ायदा का पहुंचाया जा रहा है.''

पीएम ने कहा, ''ओबीसी से पूछो तो कहता है कि मेरा हक़ यादवों को चला जाता है. यादव से पूछो तो वे कहते हैं कि उन्हें नहीं मिलता, बल्कि कुछ परिवारों और मुसलमानों को चला जाता है. यहां हर कोई शिकायत कर रहा है. हर किसी को उसका हक़ मिलना चाहिए, तभी सबका साथ सबका विकास हो सकता है.''

मोदी

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, नरेंद्र मोदी के लिए काफ़ी अहम है उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव में रविवार को तीसरे चरण का मतदान हुआ. तीसरे चरण के चुनाव में 61.16 प्रतिशत वोटिंग हुई. राज्य के प्रमुख निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश ने कहा कि शाम के पांच बजे तक 61.16 प्रतिशत मतदान हुआ.

इसमें 12 ज़िलों में 69 सीटों पर वोटिंग हुई. फतेहपुर में चौथे चरण के चुनाव में 23 फ़रवरी को मतदान होना है.

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

प्रधानमंत्री के इस बयान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''मोदी जी का ये बयान दिखाता है की भाजपा यूपी में बुरी तरह हार रही है और मोदी जी बहुत नर्वस हैं.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)